राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आमिर खान इस फिल्म से 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। आमिर की ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है, लेकिन उससे पहले सोशल मीडिया पर आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बहिष्कार करने की मांग की जा रही है। जिसकी वजह से ट्विटर पर कई दिनों से #BoycottLaalSinghChaddha भी ट्रेंड हो रहा है। इसी बीच फिल्म को बायकॉट करने को लेकर आमिर खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आमिर खान ने दी प्रतिक्रिया:
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा’ के बॉयकॉट करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नाराज लोगों से माफी मांगी है।
आमिर खान ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि, "मैं बस अपनी फिंगर्स क्रॉस करके भगवान से दुआ कर रहा हूं। मुझे अपनी ऑडियंस पर बहुत भरोसा है। अगर मैंने किसी कारण से लोगों का दिल दुखाया है, तो मुझे उस बात का दुख है, मैं किसी का दिल नहीं दुखाना चाहता हूं। जिन्हें ये फिल्म नहीं देखनी है, मैं उस बात की इज्जत करूंगा, और क्या कह सकते हैं।"
प्लीज फिल्म का बायकॉट मत कीजिए, प्लीज फिल्म देखकर आएं: आमिर खान
इससे पहले भी आमिर खान ने 'लाल सिंह चड्ढा' के बढ़ते विरोध पर कहा था कि, इससे उन्हें बहुत बुरा लग रहा है। उन्होंने कहा था, 'हां, मुझे बुरा लगता है और मुझे लगता है कि, जो कुछ लोग ऐसा कह रहे हैं, उन्हें अपने मन में ऐसा लगता है कि, मैं अपने देश भारत को पसंद नहीं करता हूं। उन्हें गलत लगता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि, कुछ लोगों को ऐसा लगता है। प्लीज फिल्म का बायकॉट मत कीजिए। प्लीज फिल्म देखकर आएं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।