अजय देवगन की गाड़ी रोककर हंगामा करने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार, क्या है मामला

बीते दिन किसान आंदोलन से जुड़े एक शख्स ने अजय देवगन की कार रोक दी और हंगामा करने लगा। बीच सड़क में ऐसा करने वाले उस व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अजय देवगन की गाड़ी रोककर हंगामा करने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार
अजय देवगन की गाड़ी रोककर हंगामा करने वाला शख्स हुआ गिरफ्तारSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

बीते दिन मंगलवार को मुंबई फिल्म सिटी के गेट पर एक सख्श ने बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की कार रोक दी। कार रोकने के बाद अजय देवगन की कार के सामने आकर खड़ा हो गया और उनकी तरफ इशारा करके चिल्लाने लगा कि, वह पंजाब के खिलाफ है। वह किसान आंदोलन का समर्थन न करने पर अजय देवगन को खरी-खरी कह रहा था। अजय देवगन अपने एक फिल्म की शूटिंग के लिए गोरेगांव पूर्व में स्थित फिल्म सिटी में जा रहे थे। बीच सड़क में बॉलीवुड स्टार अजय के साथ ऐसा करने वाले उस व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

15 मिनट तक रोकी अजय की गाड़ी:

बताया जा रहा है कि, आरोपी राजदीप स‍िंह पंजाबी में अजय देवगन पर कह रहा है, "ये पंजाब के ख‍िलाफ है.... तुस्सी पंजाब दे ख‍िलाफ हो... शर्म करो...शर्म करो... देख लो वहां बैठा...' वहां मौजूद लोगों ने सरदार को वहां से हटाने की कोश‍िश की तो वह भड़कते हुए बोला, 'मेरे ऊपर गाड़ी चढ़ाओगे क्या?" सरदार ने करीब 15 मिनट तक अजय देवगन की गाड़ी रोकी थी। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अजय देवगन को फिल्म सिटी के अंदर उनके सेट पर छोड़ा।

आरोपी गिरफ्तार:

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सरदार के साथी का कहना है कि, उनका दोस्त सिर्फ किसानों के हक के लिए बात करने गया था। ये कोई इतना बड़ा गुनाह, तो नहीं है। फिर पुलिस ने उसे क्यों गिरफ्तार किया? बताया जा रहा है कि, जिसने अजय देवगन की गाड़ी रोकी उसका नाम राजदीप सिंह है। बता दें कि, पुलिस ने IPC की धारा 341, 504, 506 के तहत कार्रवाई करते हुए राजदीप को गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स बीच सड़क पर अजय देवगन की कार रोककर उन्हें खरी-खोटी सुना रहा है।

आपको बता दें कि, 26 नवंबर से केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली के आसपास के राज्यों के किसान राजधानी के बॉर्डर पर अपने हक के लिए धरना दिए बैठे हैं। किसानों की मांग है कि, सरकार कृषि कानून को वापस ले और उनकी बातों को सुनें। 26 जनवरी के दिन राजधानी में किसानों ने ट्रैक्टर रैली की थी, जिसमें काफी हिंसा हुई।

वहीं अगर अजय देवगन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो अजय ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग हाल ही में शुरू की है। संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म में अजय एक ख़ास किरदार में नज़र आएंगे। इस फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल निभा रही हैं। इस फिल्म के ज़रिए अजय 22 साल बाद भंसाली के साथ काम कर रहें हैं। अजय ने 1999 की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में अहम भूमिका निभाई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com