एक साथ घूमते हुए दिखे 6 बाघ, रणदीप हुड्डा ने शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एक साथ घूमते हुए दिखे 6 बाघ, रणदीप हुड्डा ने शेयर किया वीडियो
एक साथ घूमते हुए दिखे 6 बाघ, रणदीप हुड्डा ने शेयर किया वीडियो Sudha Choubey - RE
Published on
Updated on
2 min read

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने-जाते हैं। रणदीप हुड्डा अपनी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पोस्ट को भी लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर ने जंगल के मुखिया की लंबी चौड़ी फैमिली से मुलाकात करवाई है।

रणदीप हुड्डा ने शेयर किया वीडियो:

अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो कथित तौर पर महाराष्ट्र में नागपुर के पास उमरेड-करहंडला वन्यजीव अभयारण्य (Umred Karhandla Wildlife Sanctuary) में फिल्माया गया था।

वीडियो में वन्यजीव अभयारण्य में छह बाघों को एक रास्ते से नीचे जाते हुए देखा जा सकता है। सफारी ट्रक ने इस दृश्य को कैमरे में कैद कर लिया। इस वीडियो में दिख रहा है कि बाघों का झुंड एक गाड़ी के पास पहुंच रहा है। कैमरा लेकर शूट कर रहे लोगों की तरफ ही बाघ चलते दिख रहे हैं। पीछे से एक गाड़ी आती भी नजर आ रही है।

रणदीप हुड्डा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "छप्पर फाड़ के...." साथ ही एक्टर ने कहा कि, उन्हें ये वीडियो उन्हें व्हाट्सएप पर मिला है। रणदीप हुड्डा जानवरों से बेहद प्यार करते हैं। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया पर जानवरों के प्रति प्यार जताते नजर आते हैं और उनके वीडियो शेयर करते रहते हैं।

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। लाखों लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है, इसके साथ ही फैंस इसपर खूब कमेंट कर रहें हैं। एक ने इसे "ब्यूटी एट इट्स बेस्ट" कहा, जबकि दूसरे ने कहा कि, यह कैसे एक रोमांचकारी अनुभव रहा होगा। एक यूजर ने लिखा, "महाराष्ट्र के ताडोबा जरूर जाएं। वहां भी बाघों को देखने की अच्छी संभावना है (शायद एक बार में छह नहीं)।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com