एक्टर अभय देओल इन दिनों अपने एक पोस्ट को लेकर चर्चा के बने हुए हैं। हाल ही में अभय देओल ने उन बॉलीवुड सेलेब्स की आलोचना की है, जो अपने देश की समस्याओं के बारे में आवाज न उठाकर अमेरिका के ब्लैक लाइव्स मूवमेंट को अपना समर्थन दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर किया:
आपको बात दें कि, अभिनेता अभय देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा है। साथ ही उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें कागज़ के पन्ने पर हैशटैग के साथ कलम से लिखा है, "माइग्रेंट लाइव्स मैटर, माइनॉरिटी लाइव्स मैटर, पूअर लाइव्स मैटर।" यानी प्रवासी, अल्पसंख्यक और गरीबों की ज़िंदगी भी अहम है।
अभिनेता अभय देओल ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हो सकता है कि, अब इनका समय हो गया है? अब जब कि भारतीय सेलिब्रिटीज जाग गए हैं और मध्यम वर्ग अमेरिका में प्रणालीगत नस्लवाद से लड़ने के साथ एकजुटता में खड़ा है, तो शायद वे देखेंगे कि, यह उनके अंदर कैसे प्रकट होता है। अमेरिका ने दुनिया को हिंसा का निर्यात किया है, उसने दुनिया को और खतरनाक जगह बना दिया है, लेकिन यही कर्मा है, जो किया है उसे वापस आना ही था।
अभय ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, "मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वे इसके हकदार हैं, बल्कि मैं कह रहा हूं कि, इस तस्वीर को इसकी पूरी समग्रता के साथ देखें। मैं कह रहा हूं कि, अपने देश में प्रणालीगत समस्याओं के लिए आवाज उठाकर उनका समर्थन करें, क्योंकि ये भी आगे चलकर कुछ ऐसे ही बनकर उभर सकते हैं। मैं कह रहा हूं कि उनके नेतृत्व का पालन करें, लेकिन उनके कार्यो का अनुसरण न करें।"
इन कलाकारों ने किया समर्थन:
बता दें कि, पिछले कुछ दिनों में करण जौहर, प्रियंका चोपड़ा जोनस, करीना कपूर खान, दिशा पटानी और ईशान खट्टर सहित कई हस्तियों ने इस आंदोलन का समर्थन किया है, जो पुलिस हिरासत में एक अश्वेत अमेरिकी की मौत से संबंधित है, जिसका नाम जॉर्ज फ्लॉयड है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।