सुशांत सिंह के निधन को लेकर दिग्गजों के खिलाफ दर्ज मामला खारिज

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में सीजेएम कोर्ट में दर्ज दो अलग-अलग परिवाद बुधवार को खारिज कर दिए गए।
सुशांत सिंह के निधन को लेकर दिग्गजों के खिलाफ दर्ज मामला खारिज
सुशांत सिंह के निधन को लेकर दिग्गजों के खिलाफ दर्ज मामला खारिजSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

सुशांत सिंह ने बीते 14 जून को सुसाइड कर लिया था, उनके निधन के बाद बिहार में सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर, आदित्य चोपड़ा और संजय लीला भंसाली जैसे फिल्म निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। वहीं, बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत ने फिल्म निर्माताओं के खिलाफ दायर एक परिवाद पत्र को बुधवार को खारिज कर दिया।

सेलेब्स को मिली राहत:

बता दें कि, सीजेएम मुकेश कुमार ने घटना को क्षेत्राधिकार से बाहर बताते हुए दोनों परिवाद को खारिज कर दिया है। वादी सह अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा व अधिवक्ता कमलेश कुमार ने फैसले के खिलाफ जिला व सत्र न्यायालय में रीविजनवाद दाखिल करने की बात कही। सीजेएम कोर्ट के फैसले से आरोपी फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली, महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, आदित्य चोपड़ा, करण जौहर, शाजिद नाडियावाल, एकता कपूर, भूषण कपूर, दिनेश विजयन, अभिनेता सलमान खान, रिया चक्रवर्ती व कृति सनन को राहत मिली है।

याचिकाकार्ता अधिवक्ता सुधीर ओझा ने मामले में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा दिए गए बयान को आधार बनाकर कोर्ट में परिवाद दायर किया था। 17 जून को सलमान खान, संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा, करण जौहर, साजिद नाडियावाडला, एकता कपूर, भूषण कुमार व दिनेश विजयन पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके बाद उन्होंने 23 जून को महेश भट्ट समेत चार को आरोपी बनाने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी।

ओझा ने दिया अपना रिएक्शन:

परिवाद पत्र खारिज होने के बाद ओझा ने भी इस बात पर अपना रिएक्शन दिया और कहा, "मैं जिला अदालत के समक्ष मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के फैसले को चुनौती दूंगा। सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बिहार दुख की लहर है। हमें उन्हें न्याय दिलाने के लिए प्रयास करना चाहिए।"

ओझा ने किया ये दावा:

ओझा ने कंप्लेंट में यह दावा किया है कि, सुशांत सिंह राजपूत को कई महीनों तक टॉर्चर किया गया था। उन्होंने 8 बॉलीवुड सेलेब्स पर आरोप लगाया था कि, ये लोग इरादतन सुशांत की फिल्में रिलीज नहीं होने देते थे। फिल्म से जुड़े अवॉर्ड फंक्शन और दूसरे कार्यक्रमों में सुशांत को नहीं बुलाते थे। उसे साइडलाइन करके रखते थे, जिससे हताश और निराश होकर उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com