Vikash Gupta: कलर्स का पॉपुलर और विवादित शो 'बिग बॉस' के एक्स कंटेस्टेंट विकास गुप्ता इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातों का खुलासा कर रहें हैं। विकास गुप्ता का कहना है कि, उन्हें मनुष्यों से प्यार हो जाता है, चाहे जेंडर जो भी हो। एलजीबीटीक्यू समुदाय के सम्मान में पूरे जून महीने को प्राइड महीने के रूप में मनाया जाता है और इस खास मौके को देखते हुए विकास ने भी घोषणा की है कि, वह बाइसेक्सुअल हैं।
ट्विटर अकाउंट पर किया शेयर:
बिग बॉस फेम विकास गुप्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, "हाय, आप सबको अपने बारे में बस एक छोटी जानकारी देना चाहता था। मैं लोगों से उनके जेंडर की परवाह किए बिना प्यार कर बैठता हूं। मेरे जैसे यहां कई हैं। मैं बाइसेक्सुअल विकास गुप्ता हूं, अब ब्लैकमेल नहीं होउंगा, नहीं दबूंगा। प्रियांक शर्मा और पार्थ समथान, मुझे सार्वजनिक तौर पर इस सच को स्वीकार करने के लिए प्रेरित करने के लिए शुक्रिया।"
पार्थ और मैं रिलेशनशिप में थे.....
हाल ही में विकास गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लाइव वीडियो में कबूला कि, वह बाइसेक्सुअल हैं और साथ में उन्होंने पार्थ समथान और प्रियांक शर्मा के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, "मैंने पार्थ समथान को कभी गलत तरीके से नहीं छुआ है। मैं और पार्थ दो साल तक रिलेशनशिप में थे। रिश्ते में अनबन होने के बाद उसने मुझे पर गलत इल्जाम लगाए थे। मैंने इतनी लड़ाई होने के बाद भी पार्थ समथान का साथ दिया, क्योंकि उसकी मां मुझे एक अच्छा इंसान समझती है। प्रियांक शर्मा भी मेरे घर में डेढ़ साल कर रह चुका है, जिसके बाद उसे 'बिग बॉस' में जाने का मौका मिला।"
प्रियांक शर्मा ने किया परेशान:
विकास गुप्ता ने आगे कहा कि, "बिग बॉस से बाहर आने के बाद प्रियांक शर्मा ने मुझे परेशान करना शुरु कर दिया। इस वजह से मैंने काफी कुछ झेला है, लेकिन लोग प्रियांक शर्मा को बेकसूर समझते थे। उसने मुझ पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया। जबकि पार्थ समथान और प्रियांक शर्मा दोनों को मेरे टच से पहले कई परेशानी नहीं थी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।