राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड सिंगर केके उर्फ़ कृष्ण कुमार कुन्नथ की अचानक हुई मौत से उनके चाहने वालों को सदमा लगा है। दरअसल 31 मई की रात को कोलकाता में एक कंसर्ट के दौरान अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी। लेकिन आपको बता दें कि केके ऐसे पहले सिंगर नहीं थे जिनकी मौत लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हुई हो। उनसे पहले भी कई सिंगर ऐसे रहे हैं जो म्यूजिक कंसर्ट के दौरान अपनी जान गवां चुके हैं।
एडवा बशीर : केके के निधन से तीन दिन पहले 28 मई को मलयालम संगीत के लोकप्रिय वयोवृद्ध गायक एडवा बशीर का निधन भी लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हुआ था। वह केरल में स्वर्ण जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान मंच पर गाते हुए वह गिर पड़े। उन्हें जल्दी से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
मिलान लसिका : 18 जुलाई 2021 को यूरोपियन कंट्री स्लोवाकिया के सिंगर और कॉमेडियन मिलान लसिका की मृत्यु भी स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान ही हुई थी।
डेविड ओलने : मशहूर हॉलीवुड सिंगर डेविड ओलने 18 जनवरी 2020 को एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अचानक से दिल का दौरा पड़ा और कुछ देर में उनकी मौत हो गई।
जुलियानो सीजर : ब्राजील के सिंगर जुलियानो सीजर को भी लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अपनी जान गंवाना पड़ी थी। 31 दिसंबर 2019 को लाइव शो के दौरान उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा।
सर्जियो डेनिस : अर्जेंटीना के लोकप्रिय सिंगर सर्जियो डेनिस 11 मार्च 2019 को लाइव शो में परफॉर्म कर रहे थे। इसी दौरान वह अचानक 10 फुट की ऊंचाई से गिर गए और उनका निधन हो गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।