हाइलाइट्स :
पोलैंड में हरिवंश राय बच्चन हुए सम्मानित
अमिताभ बच्चन ने शेयर किया इमोशनल ट्वीट
ट्वीट करके अमिताभ ने कहा- उनकी आत्मा को शांति और प्यार मिलेगा
शेयर की कई तस्वीरें
राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन रविवार रात पोलैंड (यूरोप) में थे, जहां उनके पिता कवि डॉ. हरिवंश राय बच्चन के सम्मान में प्रार्थना रखी गई थी। इस इवेंट की तस्वीरें अमिताभ ने शेयर की है।
अमिताभ बच्चन ने किया इमोशनल ट्वीट :
अमिताभ बच्चन ने इस इवेंट की कुछ फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए वहां कि, जनता का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने इस इमोशनल ट्वीट में लिखा है, "यूरोप के सबसे पुराने चर्चों में से एक में। पोलैंड में बाबूजी के लिए हुई प्रार्थना में। दिल छूने और भावुक करने वाला लम्हा। उनकी आत्मा को जरूर शांति और प्यार मिलेगा। इस सम्मान के लिए शुक्रिया बिशप और पोलैंड की जनता।"
हरिवंश राय बच्चन को किया गया सम्मानित :
बता दें कि, अमिताभ बच्चन के पिता और भारत के महान कवि हरिवंश राय बच्चन को पोलैंड में सम्मानित किया गया है। अमिताभ ने पोलैंड एयरपोर्ट से फोटोज शेयर करते हुए लिखा, "ये वो देश है विदेश में, जो पूज्य बाबूजी को सम्मानित करने जा रहा है। एक पुत्र के लिए इससे बड़ी भाग्यशाली बात और कुछ नहीं हो सकती।"
अमिताभ का वर्क फ्रंट :
अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें, हाल ही में उनका शो 'कौन बनेगा करोड़पति' खत्म हुआ है। वह जल्द ही 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा में उनकी 'गुलाबों-सिताबों' और 'चेहरे' भी आने वाले साल में आने वाली है। बता दें कि, अमिताभ बच्चन यूरोप में अपनी अपकमिंग फिल्म 'चेहरे' की शूटिंग कर रहे थे, जिसका निर्देशन रूमी जाफरी कर रहे हैं। रविवार सुबह उन्होंने इस बात की जानकारी साझा की थी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।