अमिताभ बच्चन की शुभकामनाओं ने बना दिया SWA अवॉर्ड्स के लिए यादगार पल

आज स्क्रीन राइटर एसोसिएशन (SWA) का आयोजन किया है। इस दौरान एक ऐसा मौका आया जो SWA के लिए यादगार बन गया। क्योंकि, इस दौरान सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने SWA Award 2021 के लिए शुभकामनाएं दीं।
अमिताभ बच्चन की शुभकामनाओं ने बना दिया SWA अवॉर्ड्स के लिए यादगार पल
अमिताभ बच्चन की शुभकामनाओं ने बना दिया SWA अवॉर्ड्स के लिए यादगार पलSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। आज स्क्रीन राइटर एसोसिएशन (SWA) का आयोजन किया है। हालांकि, कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन किया गया। इस दौरान एक ऐसा मौका आया जो स्क्रीन राइटर एसोसिएशन (SWA) के लिए सबसे ज्यादा यादगार बन गया। क्योंकि, इस दौरान सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने SWA Award 2021 के लिए शुभकामनाएं दी।

अमिताभ बच्चन ने दी शुभकामनाएं :

दरअसल, आज स्क्रीन राइटर एसोसिएशन (SWA) का ऑनलाइन आयोजन किया गया। इस दौरान SWA के लिए वो मौका रहा सबसे ज्यादा यादगार बन गया। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए SWA Award 2021 को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। बता दें, SWA अवार्ड से वर्चुअली जुड़ना बच्चन साहब के लिए मुश्किल था, इसलिए उन्होंने ट्विटर पर खूबसूरत अल्फाज में अपने विचार लिखकर SWA अवॉर्ड्स का मान बढ़ा दिया। अमिताभ बच्चन ने लिखा कि "टी 4204 - एसडब्ल्यूए पुरस्कार दूसरे संस्करण के साथ आ रहे हैं। यह बॉलीवुड में 2020 के सर्वश्रेष्ठ लेखन का सम्मान और जश्न मनाएगा! एसडब्ल्यूए को मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं!"

फंक्शन को किया होस्ट :

बताते चलें, स्क्रीन राइटर एसोसिएशन (SWA) अवॉर्ड फंक्शन को एक्टर, सिंगर और राइटर स्वानंद किरकिरे ने होस्ट किया। इसी दौरान उन्हें पता चला कि, अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर SWA अवार्ड के दूसरे एडिशन के लिए प्रोत्साहन भरा संदेश लिखा हैं, तब उनके साथ-साथ स्क्रीन राइटर एसोसिएशन और वहां पर मौजूद सभी गणमान्य अतिथिगण की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी ने नतमस्तक होकर बिग बी के लिए अभिनंदन किया। जैसा कि सभी जानते हैं अमिताभ बच्चन कृतज्ञता और विनम्रता का सबसे बड़ा प्रमाण हैं। एक बड़े अभिनेता का सागर होने के साथ ही वह इंसानियत की सबसे बड़ी पहचान भी हैं।

अमिताभ बच्चन की खासियत :

अमिताभ बच्चन की बात की जाए तो उनके लिए यह सब करना बहुत ही आसान है। चाहे किसी जूनियर को उसकी उम्दा अदाकारी के लिए बधाई भरा गुलदस्ते का उपहार भिजवाना हो या एक आम आदमी के दिल के तार को छूना। बिग बी की यही जिंदा दिली उन्हें सबसे खास बनाती हैं। इतना ही नहीं राइटर्स की लड़ाई में कही न कही बिग बी भी उनके साथ हैं क्योंकि लेखकों के कलम के दम पर ही एक्टर्स अपनी अदाकारी का परचम फैलाते हैं। अगर अच्छी कहानी और लिखावट नही होगी तो अभिनय की चमक उसमें आ ही नहीं सकती हैं। इंडस्ट्री के महान लेखक सलीम और जावेद की लिखी हुई बेमिसाल फिल्मों ने भी अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक बनाया। जिस बात का गर्व बच्चन साहब को है।

बता दें, यदि आप SWA के FB पेज और https://t.co/9USFzbL00j पर लाइव नाउ समारोह को देख सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com