राज एक्सप्रेस। एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं। हाल ही में कुछ दिन पहले अक्षय कुमार को फिल्म 'गुड न्यूज' के डायलॉग को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। अब इस मामले पर अक्षय कुमार का बयान सामने आया है।
'होलाराम कॉन्ट्रोवर्सी' पर अक्षय कुमार ने कहा :
आज फिल्म 'गुड न्यूज' से जुड़े एक प्रमोशनल इंटरव्यू में जब अक्षय कुमार से मीडिया ने 'होलाराम कॉन्ट्रोवर्सी' के बारे में पूछा, तो अक्षय कुमार ने कहा," हमारी फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास किया है। आप उनसे पूछें। "इसके अलावा जब अक्षय से न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बारे में पूछा गया, तो अक्षय कुमार ने कहा, "मैं पूरी फैमिली के साथ इस बार न्यू ईयर सेलिब्रेट करने साउथ अफ्रीका जा रहा हूं।"
इस डायलॉग पर हुआ था विवाद :
फिल्म 'गुड न्यूज़' के सीन के मुताबिक, पार्टी में आए मेहमान से एक महिला पूछती है, "तुम मुझे यह बताओ इसका (बच्चे का) नाम होलाराम क्यों रखा?" जवाब में मेहमान कहता है, "क्या है कि, नानाजी का नाम राम था और ये होली के दिन पैदा हुआ था, तो उन्होंने इसका नाम होलाराम रख दिया।" इस पर अक्षय हंसते हुए कहते हैं, "अच्छा हुआ जी लोहड़ी के दिन पैदा नहीं हुआ, नहीं तो इसका नाम तो..." इस पर वहां मौजूद सभी लोग हैरत में रह जाते हैं।
इस डायलॉग को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स ने अक्षय कुमार को ट्रोल कर दिया था। इस डायलॉग को लेकर अक्षय कुमार पर राम का अपमान करने का आरोप लगाया गया था।
'गुड न्यूज़' को क्रिटिक्स के साथ दर्शकों का मिल रहा है प्यार:
फिल्म 'गुड न्यूज़' की बात करें, तो इस फिल्म को क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों का भी प्यार मिल रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी। फिल्म को डायरेक्ट राज मेहता ने किया है और प्रोड्यूस धर्मा प्रोडक्शन कर रहा है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।