भारत के बाद चाइना में रिलीज होगी अक्षय कुमार की 'गोल्ड'

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड', जो 15 अगस्त 2018 को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। अब यह फिल्म चाइना में रिलीज होगी।
चाइना में रिलीज होगी अक्षय कुमार की 'गोल्ड'
चाइना में रिलीज होगी अक्षय कुमार की 'गोल्ड' Sudha Choubey - RE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • चाइना बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी 'गोल्ड'

  • अक्षय कुमार ने दी जानकारी

  • पोस्टर आया सामने

  • इस दिन रिलीज होगी फिल्म

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड', जो 15 अगस्त 2018 को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। अब यह फिल्म चाइना में रिलीज होगी। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, अब देखना है कि, चीनी दर्शकों को यह फिल्म कितनी पसंद आती है।

अक्षय कुमार ने दी जानकारी :

आपको बता दें कि, इस बात की जानकारी अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है और साथ ही फिल्म के रिलीज डेट की भी घोषणा की है। उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "13 दिसंबर, 2019 को चीन में जारी होगा GOLD!"@excelmovies @kagtireema @FarOutAkhtar @ritesh_sid@Roymouni @kapoorkkunal @TheAmitSadh @ItsViineetKumar @sunnykaushal89 @Soulfulsachin @JIGARSARAIYA @nikifyinglife@ZeeStudiosInt

तरण आदर्श ने भी किया ट्वीट :

आपको बता दें कि, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "# गोल्ड #चीन में ... 13 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी ... Zee Studios अंतर्राष्ट्रीय पांचवीं # भारतीय फिल्म #China में रिलीज होगी ... स्थानीय दर्शकों के लिए पोस्टर:

अक्षय कुमार और मौनी रॉय मुख्य भूमिका में :

आपको बता दें कि, गोल्ड फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री मौनी रॉय मुख्य भूमिका में हैं। अक्षय कुमार और मौनी रॉय के अलावा इस फिल्म में कुणाल कपूर, विनीत कुमार सिंह, अमित साध और सनी कौशल भी हैं। यह फिल्म हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह के जीवन पर आधारित एक बायोपिक है, जिसने 1948 में भारत के लिए एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में पहला ओलंपिक पदक जीता था। फिल्म ने भारत में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

चीन में रिलीज हुई पांच भारतीय फिल्में :

1. दंगल 1305.29 Cr.

2. सीक्रेट सुपरस्टार 7 757.1 Cr.

3. बजरंगी भाईजान 295.76 Cr.

4. हिंदी मीडियम 219.17 Cr.

5. हिचकी 156.23 Cr.

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com