महिला डॉक्टर की क्रूर हत्या पर बॉलीवुड हस्तियों ने निंदा की

भारत के हैदराबाद राज्य में एक 27 वर्षीय पशु चिकित्सक महिला संग बलात्कार और हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। बॉलीवुड सेलेब्‍स तक इस हादसे की कड़ी निंदा कर रहे हैं।
बॉलीवुड सेलेब्‍स ने जताया हैदराबाद महिला संग बलात्कार और हत्या पर गुस्सा
बॉलीवुड सेलेब्‍स ने जताया हैदराबाद महिला संग बलात्कार और हत्या पर गुस्सा Sudha Choubey - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। भारत के हैदराबाद राज्य में एक 27 वर्षीय पशु चिकित्सक महिला संग बलात्कार और हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर आम जनता इस मामले पर गुस्सा जाहिर कर रही है, वहीं बॉलीवुड सेलेब्‍स तक इस हादसे की कड़ी निंदा कर रहे हैं।

क्या है मामला :

आपको बता दें कि, बीते दिन हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर का शव हाइवे पर ब्रिज के नीचे जली हुई हालत में मिला था। जब वहां के रहवासियों की उसपर नजर पड़ी, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शुरूआती जांच में महिला के साथ रेप के बाद हत्या की आशंका जताई। घटना के संबंध में पुलिस द्वारा चार लोगों से पूछ-ताछ की जा रही है।

अक्षय कुमार ने किया ट्वीट :

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, "चाहे वो हैदराबाद रेप केस हो, तमिलनाडु रेप केस हो या रांची में लॉ स्टूडेंट के साथ हुआ गैंगरेप, हम एक समाज के तौर पर हार रहे हैं। झकझोर कर रख देने वाले #Nirbhaya केस को 7 साल हो चुके हैं और हमारी नैतिकता अभी भी तार-तार है। हमें कड़े नियमों की जरूरत है। ये अब 'बंद' होना चाहिए।"

अनूप सोनी ने लिखा :

अक्षय कुमार के अलावा इस मामले को लेकर टीवी शो क्राइम पेट्रोल के होस्ट एक्टर अनूप सोनी ने कहा, "हम ने फिर बेटी, बहन और दोस्त को खो दिया।" अनूप का कहना है कि, जब तक सजा सख्त से सख्त नहीं होगी, हम नहीं सुधरेंगे। इन सितारों के अलावा फरहान अख्तर, शबाना आजमी और यामी गौतम जैसी एक्ट्रेस ने भी अपना गुस्सा प्रकट किया है।

यामी गौतम ने गुस्सा व्यक्त किया :

अभिनेत्री यामी गौतम ने भी अपना गुस्सा व्यक्त किया और कहा, "हर तरफ गुस्सा, दु:ख और सदमा फैला हुआ है। लोगों के इतना जागरुक हो जाने के बाद भी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। क्या ऐसी हरकतें करने वालों को कानून से डर नहीं लगता। हम एक समाज के तौर पर विफल रहे हैं।"

मधुर भंडारकर ने कहा :

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने कहा कि, वह अमानवीय अपराध के बारे में पढ़ने के लिए स्तब्ध और गहराई से चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि, दोषियों को इस जघन्य अपराध के लिए कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

फरहान अख्तर ने किया शोक व्यक्त :

फरहान अख्तर ने भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि, "यह इस बात का एक और गहरा अनुस्मारक है कि इन मामलों में हम अपने समाज को कितना भी असुरक्षित क्यों न हों, तेजी से वितरण नहीं कर सकते हैं।

करणवीर बोहरा ने किया ट्वीट :

टेलीविजन अभिनेता करणवीर बोहरा ने ट्वीट किया कि, "वह परेशान और स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा, "मेरे देश में ऐसा हो रहा है, जिससे मेरा खून खौलता है। इन हत्यारों और बलात्कारियों की सजा इतनी जघन्य अपराध के लिए गंभीर होनी चाहिए।"

रकुल प्रीत ने किया ट्वीट :

रकुल प्रीत ने पहले ट्वीट किया, "मुझे यह भी नहीं पता कि इस घटना के बारे में कैसे प्रतिक्रिया देनी है। एक राष्ट्र के रूप में इसका उच्च समय हम लोगों के मन में भय पैदा करता है, इसलिए कोई भी इतना भयानक अपराध करने के बारे में सोचने की हिम्मत नहीं करता है।"

बाकि हस्तियों के ट्वीट यहाँ देखें-

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com