'सम्राट पृथ्वीराज' के प्रमोशन के लिए राय पिथौरा किला पहुंचे अक्षय और मानुषी

अक्षय कुमार आज फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) के प्रमोशन के सिलसिले में निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश द्वेदी और मानुषी छिल्लर के साथ म्राट पृथ्वीराज के किले राय पिथौरा में पहुंचे हैं।
'सम्राट पृथ्वीराज' का प्रमोशन
'सम्राट पृथ्वीराज' का प्रमोशनSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में उनके साथ मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar), सोनू सूद (Sonu Sood) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी नजर आने वाले हैं। सिनेमाघरों में ये फिल्म 3 जून को रिलीज होने वाली है। फिल्म की पूरी टीम फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई है। इसी सिलसिले में आज निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश द्वेदी, अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर दिल्ली स्थित सम्राट पृथ्वीराज के किले राय पिथौरा में पहुंचे हैं।

बता दें कि, अक्षय कुमार कुमार, सम्राट पृथ्वीराज के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्वेदी और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर आज दिल्ली में स्थित सम्राट पृथ्वीराज के किले राय पिथौरा में पहुंचे हैं। इस दौरान सभी ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। किला राय पिथौरा राजधानी में है और ये पृथ्वीराज के शासनकाल का केंद्र बिंदु था।अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर और निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश द्वेदी ने यहां पवित्र सोमनाथ मंदिर और गंगा की पवित्र नदी में आशीर्वाद लेने के बाद फिल्म की टीम ने बहादुर योद्धा के झंडे के साथ इस किले का दौरा किया।

फिल्म की टीम ने बेरहम आक्रमणकारियों के खिलाफ देश की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अपना सब कुछ बलिदान करने वाले शक्तिशाली राजा को सम्मानित करने के लिए पृथ्वीराज की प्रतिमा पर झंडा लगाया।

डॉ. चंद्रप्रकाश द्वेदी ने कही यह बात:

डॉ. चंद्रप्रकाश द्वेदी ने इस दौरान कहा कि, "एक टीम के रूप में हम अपनी फिल्म और अपने प्रचार अभियान के माध्यम से सम्राट पृथ्वीराज को सबसे शानदार सलामी देना चाहते थे। हमें उम्मीद है कि हम ऐसा करने में कामयाब रहे हैं। हम भारत माता के सबसे बहादुर योद्धाओं में से एक का सम्मान करते हैं। सम्राट पृथ्वीराज उन आक्रमणकारियों के खिलाफ खड़े हुए जो हमारे देश और देशवासियों को मारना, लूटना और उनका अपमान करना चाहते थे। सम्राट के साहस के लिए हम उनकी प्रशंसा करते हैं। मुझे लगता है इसे जानने के लिए हर भारतीय को ये फिल्म देखनी चाहिए।"

कल गए थे वाराणसी:

जानकारी के लिए बता दें कि, अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर और सम्राट पृथ्वीराज की टीम रिलीज से पहले फिल्म के प्रचार के लिए अलग-अलग शहरों का दौरा कर रही है। बीते दिन फिल्म की टीम वाराणसी पहुंची थी। पूरी टीम ने वाराणसी का दौरा किया और सम्राट पृथ्वीराज के झंडे के साथ गंगा पूजा की। अक्षय ने गंगा में डुबकी भी लगाई थी।

विवादों के बाद बदला फिल्म का नाम:

आपको बता दें कि, पहले ये 'पृथ्वीराज' के नाम से रिलीज की जानी थी, लेकिन इसको लेकर करणी सेना ने आपत्ति जताई थी। जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म का नाम बदल दिया है। अब ये फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' के नाम से रिलीज होगी। फिल्म का दूसरा ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था।

ट्रेलर में अब तक सभी अहम किरदारों की पहली झलक दिखाई जा चुकी है। अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान के किरदार में, संजय दत्त काका कान्हा, सोनू सूद चंद वरदाई, मानुषी छ‍िल्लर संयोग‍िता के रूप में और मानव विज ने फिल्म में मोहम्मद गोरी का निगेट‍िव रोल निभाया है। इसके अलावा आशुतोष राणा, साक्षी तंवर भी मुख्य भूमिका में हैं। बता दें, इस फिल्म के जरिए पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। यह फिल्म 3 जून को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com