अजय देवगन की बड़ी घोषणा, गलवान घाटी विवाद पर बनाएंगे फिल्म

अजय देवगन ने लद्दाख के गलवान घाटी में हुए भारत-चीन तनाव पर फिल्म बनाने की घोषणा कर दी है। इस बात की जानकारी तरण आदर्श ने दी है।
Ajay Devgn Make Film On Galwan Valley Clash
Ajay Devgn Make Film On Galwan Valley ClashSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

अजय देवगन ने लद्दाख के गलवान घाटी में हुए भारत-चीन तनाव पर फिल्म बनाने की घोषणा कर दी है। जानकारी के मुताबिक, फिल्‍म में उन 20 भारतीय सेना के उन जवानों के बलिदान की कहानी सुनाई जाएगी जिन्‍होंने चीनी सेना का डटकर मुकाबला किया था। फिल्‍म का नाम फाइनल नहीं किया है। इस बात की जानकारी तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्वीट कर दी है।

तरण आदर्श ने किया ट्वीट:

आपको बता दें कि, ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने इस फिल्‍म के बारे में जानकारी देते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, "अजय देवगन #GalwanValley क्लैश पर फिल्म बनाने के लिए तैयार हैं... फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं हुआ है। फिल्‍म में 20 भारतीय सेना के जवानों के बलिदान की कहानी सुनाएगी, जिन्होंने चीनी सेना का मुकाबला किया था। फिल्‍म का निर्माण Ajay Devgn FFilms और Select Media Holdings LLP करेंगे।"

फिल्म मेकर्स की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 'फिल्म में उन 20 भारतीय सैनिकों के बलिदान की कहानी दिखाई जाएगी, जिन्होंने चीनी सेना से मुकाबला किया था। हालांकि, अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि, अजय देवगन भी इस फिल्म में दिखाई देंगे या नहीं। फिल्म में कास्ट और अन्य लोगों को फाइनल नहीं किया गया है। इस फिल्म को अजय देवगन फिल्म्स और सलेक्ट मीडिया होल्डिंग एलएलपी की ओर से प्रोड्यूस किया जाएगा। हालांकि फिल्म को कौन डायरेक्टर निर्देशित करेंगे इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

गलवान घाटी के पास हुई झड़प में 20 जवान हुए शहीद:

बता दें कि, बीते दिनों लद्दाख में चीन सीमा (एलएसी) पर सोमवार की रात गलवान घाटी के पास हुए हिंसक झड़प में एक कर्नल समेत देश के 20 जवान शहीद हो गये। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस झड़प में चीनी की ओर से भी 43 सैनिक हताहत हुए हैं, जिसमें से कई की मौत हो चुकी है। साल 1975 के बाद भारतीय सेना और चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के साथ टकराव का पहला मामला था।

वहीं अगर अजय देवगन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो उनकी फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज पर लॉकडाउन का प्रभाव पड़ा है और फिल्म को बाद में रिलीज किया जाएगा। 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' 1971 के भारत-पाक युद्ध पर बनी है जिसमें अजय देवगन भारतीय वायुसेना के स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका में नजर आएंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com