Adnan Sami: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड करने के बाद बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और भेदभाव को लेकर बहस छिड़ गई है। सोनू निगम द्वारा कई बड़ी म्यूजिक कंपनियों को सवालों के घेरे में खड़ा किया गया। अब सोनू के इस बयान पर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अदनान सामी उनके सपोर्ट में उतर गए हैं। अदनान सामी ने कहा कि म्यूजिक इंडस्ट्री में भी क्रिएटिविटी उन हाथों, जिसको क्रिएटिविटी का कुछ नहीं पता।
अदनान सामी ने कही यह बात:
सोनू निगम की बात का सपोर्ट करते हुए म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अदनान सामी ने कहा, "फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री को अत्यंत बदलाव की जरूरत है।" उन्होंने कहा कि खासकर म्यूजिक के तौर पर नए टैलेंट, पुराने सिंगर्स, म्यूजिक कंपोजर और प्रोड्यूसर, जिनकी प्रतिभा को बिल्कुल खत्म कर देने की साजिश की गई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, या तो आपको माफियाओं के फरमान के हिसाब से चलना होगा, नहीं तो आप बाहर।" रचनात्मकता को ऐसे लोग नियंत्रित कर रहे हैं, जिन्हें इसकी समझ ही नहीं है और वो लोग भगवान बने हुए हैं?''
अपनी पोस्ट में अदनान संगीत को रीमिक्स और रीमेक की सीमाओं में बांधने पर रोष जताते हुए लिखते हैं, ''हम 130 करोड़ लोगों का देश हैं, लेकिन मिलता क्या है, रीमेक और रीमिक्स? भगवान के लिए, इसको बंद कीजिए और काबिल और बेहतरीन कलाकारों को सांस लेने दीजिए और उन्हें संगीत और सिनेमा में रचनात्मक शांति देने दीजिए।''
कुछ वक़्त तक लोगों को बेवकूफ़ बना सकते हैं.....
अदनान सवाल उठाते हैं कि, क्या मूवी और म्यूज़िक माफ़िया, जो स्वयं भगवान बने हुए हैं, ने इतिहास से कुछ नही सीखा है कि, आप कला को नियंत्रित नहीं कर सकते। बहुत हुआ, आगे बढ़िए। बदलाव आ रहा है और यह आपके दरवाज़े पर खड़ा है। आप तैयार हैं या नहीं, लेकिन यह आकर रहेगा। ख़ुद को बांध लीजिए। जैसा कि अब्राहम लिंकन ने कहा, "आप कुछ वक़्त तक कुछ लोगों को बेवकूफ़ बना सकते हैं, लेकिन हमेशा सभी लोगों को बेवकूफ़ नहीं बना सकते।"
सोनू निगम ने कही थी यह बात:
सोनू का कहना है कि, यह म्यूजिक माफिया नए और टैलंटेड सिंगर्स की तरक्की में रोड़े अटकाता है। सोनू ने कहा कि, कई बड़े म्यूजिक डायरेक्टर्स और सिंगर्स से काम छीन लिया गया, क्योंकि कुछ बड़े ऐक्टर्स ने उन्हें काम दिए जाने से रोका था। सोनू ने कहा कि यह म्यूजिक माफिया फिल्मों से बहुत बड़ा है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।