Adipurush vs HanuMan: एक तरफ 550 करोड़ का चवन्नी छाप पोस्टर तो दूसरी तरफ 70 करोड़ की दमदार श्री हनुमान चालीसा
राज एक्सप्रेस। आज श्री हनुमान जन्मोत्सव के दिन, सिनेमा जगत की दो बड़ी आगामी फिल्मों के निर्माताओं ने हनुमान जी के भक्तों के लिए उपहार दिए। पहली फिल्म 550 करोड़ के बजट में बनी आदिपुरुष (Adipurush) जिसने श्रीराम नवमी के बाद अब श्री हनुमान जन्मोत्सव के दिन एक पोस्टर जारी किया जिसमे एक्टर देवदत्त नागे द्वारा निभा रहे श्री हनुमान जी ध्यान लगाने की मुद्रा में दिख रहे है।
दूसरी तरफ महज 70 करोड़ की बजट और हनुमान जी की शक्तियों पर बनी फिल्म हनु मैन (HanuMan) ने दमदार VFX वाले दृश्य और म्यूजिक के साथ श्री हनुमान चालीसा का नया वर्जन हनुमान भक्तों के लिए अपलोड किया। इन दोनो ही फैन सर्विस को देखने के बाद जनता ने वापिस अदिपुरुष के मेकर्स को लताड़ना शुरू कर दिया है क्योंकि 70 करोड़ की बजट वाली मूवी के मेकर्स ने 550 करोड़ की भारी भरकम बजट वाली फिल्म से ज्यादा मेहनत, लगन और सनातन धर्म के प्रति ईमानदारी दिखा रही हैं।
महज 70 करोड़ के बजट में बनी हनु मैन (HanuMan)
हनु मैन, फिल्म मेकर प्रशांत वर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित एक आगामी भारतीय तेलगु भाषा की सुपरहीरो फिल्म है। प्राइमशो एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म में तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, राज दीपक शेट्टी और विनय राय मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी एक काल्पनिक गांव अंजनाद्री में सेट है। इस फिल्म का पहला टीजर पिछले साल 23 नवंबर को अपलोड किया गया था जिसके बाद से ही इस फिल्म की तुलना अदिपुरूष से की जा रही है। यह फिल्म इस साल 12 मई को सिनेमा घरों में लगने वाली है। फिल्म एक सुपरहीरो शैली की फिल्म होने वाली है जिसमें श्री हनुमान अपने एक भक्त को अपनी शक्तियां देकर उसे सुपरहीरो बना देंगे।
एक तरफ आदिपुरूष का चवन्नी छाप पोस्टर दूसरी तरफ दमदार हनुमान चालीसा का वर्जन
आदिपुरुष और हनु मैन दोनो ही रामायण के पात्र या प्रत्यक्ष रूप से रामायण के किरदारों पर आधारित होने वाली है। इसी वजह से आज श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन दिन पर दोनो फिल्मों के मेकर्स ने दर्शकों को लुभाने के लिए फिल्म से जुड़ी कुछ नई चीजे साझा की हैं।
सबसे पहले 550 करोड़ के बजट में बनने वाली भारत की सबसे महंगी फिल्म आदिपुरुष के मेकर्स ने राम नवमी में बिना किसी मेहनत वाला पोस्टर जारी करने के बाद आज श्री हनुमान जन्मोत्सव के दिन एक और पोस्टर जारी किया जिसमे एक्टर देवदत्त नागे द्वारा निभाया जा रहा श्री हनुमान जी का किरदार ध्यान लगाने की मुद्रा में दिख रहा है। यह पोस्टर भी फिल्म के बाकी पोस्टर की तरह महज एक एवरेज फोटोशॉप वाली इमेज दिख रही है जिसमे रत्तीभर भी मेहनत नहीं की गई है।
वहीं दूसरी ओर महज 70 करोड़ के बजट पर बनी छोटी तेलगु भाषी फिल्म हनु मैन ने आज के दिन श्री हनुमान चालीसा का दमदार और सुंदर वर्जन हनुमान भक्तों के लिए Tips के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। 4 मिनट 10 सेकंड्स वाले इस वीडियो में हनुमान चालीसा की चौपाइयों के साथ चौपाइयों से जुड़ी हुई सुंदर और आकर्षित एनिमेटेड दृश्य के साथ दमदार म्यूजिक और सबसे बड़ी बात आदिपुरुष के मेकर्स से ज्यादा ईमानदारी और निष्ठा दिखाई दे रही है।
वैसे देखा जाए तो आदिपुरुष फिल्म को भारत की जनता द्वारा नकारे जाने के बहुत से कारण सामने दिखाई पड़ते है और आदिपुरुष की टीम को शायद इनका पता भी हो लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि इसका सबसे बड़ा कारण क्या है? आदिपुरुष को नकार दिए जानें का सबसे बड़ा कारण है उनके मेकर्स द्वारा रामायण महाकाव्य के प्रति नहीं दिखाई गई ईमानदारी और इतना विरोध होने के बावजूद कोई भी बदलाव ना करना उनके घमंड को दर्शाता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।