कमाई के मामले में 'जोकर' ने रचा इतिहास, कमाए इतने करोड़

हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर टॉड फिलिप्स की फिल्म 'जोकर' ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का धमाल अभी भी जारी है।
कमाई के मामले में 'जोकर' ने रचा इतिहास
कमाई के मामले में 'जोकर' ने रचा इतिहासSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर टॉड फिलिप्स की फिल्म 'जोकर' ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का धमाल अभी भी जारी है। रिलीज होने के कई दिनों बाद भी दर्शक इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म अब बिलियन डॉलर क्लब में शामिल हो गई है यानी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1 बिलियन डॉलर की कमाई कर ली है। 1 बिलियन डॉलर कमाई कर फिल्म ने इतिहास रच दिया है।

विश्व भर के बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका :

आपको बता दें कि, यह फिल्म विश्व भर के बॉक्स ऑफिस में अब 'बिलियन डॉलर क्लब' में शामिल होने वाली है। गुरूवार को इस फिल्म ने अब तक 99.91 करोड़ डॉलर की कमाई कर ली है, जो भारतीय मुद्रा के हिसाब से लगभग 100 करोड़ डॉलर के आसपास है।

हॉलीवुड रिपोर्ट के मुताबिक :

हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, जोक्विन फीनिक्स द्वारा अभिनीत इस फिल्म ने वॉर्नस और उनके पाटनर्स विलेज रोडशो और ब्रोन को 60 करोड़ डॉलर का मुनाफा कराया है। इस फिल्म में इन दोनों कंपनियों की 25 प्रतिशत भागीदारी थी। यह वॉनर्र ब्रोस की सहायक कंपनी DC एंटरटेनमेंट की चौथी ऐसी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ डॉलर से अधिक का आंकड़ा पार किया है। इस श्रेणी में एक्वामैन (150 करोड़ डॉलर), 'द डार्क नाइट राइसेस' (108.4 करोड़ डॉलर) और 'द डार्क नाइट' (100.5 करोड़ डॉलर) हैं। बता दें कि, 'जोकर' भारत में 2 अक्टूबर 2019 को रिलीज हुई थी।

बैटमैन कॉमिक्स पर आधारित :

यह फिल्म बैटमैन कॉमिक्स के कैरेक्टर टॉड फिलिप्स पर आधारित है और एक जोकर की जिंदगी की कहानी है। इसके निर्माण में ख़ुद टॉड फिलिप्स और ब्रेडले कूपर जैसे एक्टर शामिल हैं। जोकर में मुख्य भूमिका जोकिन फीनिक्स ने निभायी है। फिल्म की दुनियाभर में जमकर तारीफ़ हो रही है। वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने तो जोकर को ऑस्कर अवॉर्ड का हक़दार बता दिया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com