क्यों न लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर गैरइरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज हो....

जिम्मेदार दो निरीक्षकों को लाईन हाजिर कर दिया गया है। दोनों निरीक्षकों की लापरवाही उजागर होने पर उन पर गैरइरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की जा रही है।
थाना प्रभारी आरएनएस भदौरिया, धर्मेंद्र शिवहरे, प्राचार्य डॉ. विमुक्ता शर्मा और आरोपी छात्र आशुतोष श्रीवास्तव
थाना प्रभारी आरएनएस भदौरिया, धर्मेंद्र शिवहरे, प्राचार्य डॉ. विमुक्ता शर्मा और आरोपी छात्र आशुतोष श्रीवास्तवsocial media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। कॉलेज प्राचार्य डॉ. विमुक्ता शर्मा की जान पर बन आई और पुलिस शिकायत आवेदन को फाइलों के नीचे दबाए बैठी रही। थाने में पदस्थ निरीक्षकों ने तीन बार शिकायत करने के बाद भी आरोपी छात्र पर कोई कार्यवाही नहीं की। आरोपी के हौसलें बढ़ गए तो उसने प्राचार्य पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। अब प्राचार्य की मौत होने पर जिम्मेदार दो निरीक्षकों को लाईन हाजिर कर दिया गया है। इन लापरवाह पुलिस अधिकारियों को लाइन हाजिर करने से एक बेटी को उसकी मां वापस नहीं मिलेगी। दोनों निरीक्षकों की लापरवाही उजागर होने पर उन पर गैरइरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की जा रही है।

जानकारी के अनुसार थाना सिमरोल में बीएम कॉलेज ऑफ फार्मासिटिकल ऐज्यूकेशन एण्ड रिसर्च इन्दौर की प्राचार्य डॉ. विमुक्ता शर्मा और स्टॉफ द्वारा छात्र आशुतोष श्रीवास्तव के विरुद्ध 14 फरवरी 2022 एवं 28 फरवरी 2022 को शिकायत आवेदन पत्र दिया गया था जिसकी न तो कोई जांच की गई और न ही विधि अनुसार कोई कार्यवाही की गई। तीसरी बार 07 सितंबर 2022 को डॉ. विमुक्ता शर्मा द्वारा शिकायत आवेदन पत्र दिया गया था, जिस पर भी कोई जांच नहीं की गई और न ही काई वैधानिक कार्यवाही की गई। इसी दौरान छात्र आशुतोष श्रीवास्तव द्वारा कॉलेज की फैकल्टी के साथ मारपीट की गई। मारपीट की घटना पर थाना सिमरोल में अपराध क्रमांक 462 / 22 धारा 324, 323, 294, 506 भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया है। छात्र आशुतोष श्रीवास्तव द्वारा भी शिकायत आवेदन पत्र दिया गया उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई।

पेट्रोल डालकर लगा दी आग

आरोपी छात्र आशुतोष श्रीवास्तव के विरूद्ध कार्यवाही नहीं होने से उसके द्वारा 20 फरवरी 2023 को बीएम कॉलेज ऑफ फार्मासिटिकल ऐज्यूकेशन एण्ड रिसर्च इन्दौर की प्राचार्य डॉ. विमुक्ता शर्मा पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिस पर थाना सिमरोल में अपराध क्रमांक 74/ 23 धारा 307 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

मौत होने पर हंगामा, अब कार्रवाई का ड्रामा

बीएम कॉलेज ऑफ फार्मासिटिकल ऐज्यूकेशन एण्ड रिसर्च इन्दौर की प्राचार्य डॉ. विमुक्ता शर्मा की 25 फरवरी को 2023 को मृत्यु हो गई। 14 फरवरी 2022 से आज तक थाना सिमरोज में तैनात रहें निरीक्षक धमेन्द्र शिवहरे और आरएनएस भदौरिया द्वारा शिकायत आवेदन पत्रों पर कोई जांच नहीं की गई और न ही कोई कार्यवाही की गई जो इनकी कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही है। दोनों निरीक्षकों को आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से तत्काल प्रभाव से जिला पुलिस लाईन इन्दौर (ग्रामीण) संबद्ध किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com