हाइलाइट्स :
ताजा मामला मध्यप्रदेश के उज्जैन का है
कृषि मंडी के दो सहायक निरीक्षकों को रिश्वत लेते पकड़ा
आरोपी ने जब्त ठेले को छुड़ाने के लिए मांगे 10 हजार
उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
उज्जैन, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट काल में भी मध्य प्रदेश में लगातार रिश्वतखोरी का दुष्चक्र बढ़ता ही जा रहा है, अब रिश्वतखोरी का ताजा मामला मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain) से सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक उज्जैन के कृषि मंडी के 2 सहायक निरीक्षकों को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
उज्जैन में लोकायुक्त का छापा :
मध्यप्रदेश के उज्जैन के कृषि मंडी के दो सहायक निरीक्षकों को लोकायुक्त ने 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है, दोनों आरोपी राकेश रायकवार और सत्यनारायण बजाज ने जब्त किए गए ठेले को छोड़ने के एवज में 10 हजार रुपए मांगे थे।
बता दें कि 17 जुलाई को कृषि मंडी के कर्मचारियों ने उसका ठेला जब्त कर लिया था, इसके बाद वह ठेला गाड़ी को छुड़ाने के लिए गया। इसके एवज में राकेश रायकवार और सत्यनारायण ने 10 हजार रुपए मांगे, भागीरथ ने पैसे देने में असमर्थता जताई। इसके बाद 5 हजार रुपए मांगे, आखिरकार 2 हजार रुपए में डील पक्की हो गई। सत्यनारायण ने भगीरथ से राकेश को रुपये देने के लिए बोला था, इसकी शिकायत भागीरथ ने लोकायुक्त में कर दी।
उज्जैन लोकायुक्त ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
शिकायत के बाद ये बड़ी कार्रवाई हुई है, सोमवार को जब वह राकेश को रुपए दिए, इसी दौरान उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
कोरोना संकट के बीच भी आपराधिक गतिविधियों का दौर जारी है, जिसके चलते कई खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच ही मध्यप्रदेश में सुरसा के मुँह की तरह बढ़ती जा रही है रिश्वतखोरी। इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- बीमा हॉस्पिटल के बाबू को रिश्वत लेते हुए पकड़ा
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।