त्रिपुरा : महिला आयोग ने जबरन विवाह कराने पर कार्रवाई की मांग की
अगरतला। त्रिपुरा में खोवाई जिले के कृष्णापुर इलाके के ग्रामीण कंगारु अदालत में एक पुरुष ने अपनी पत्नी की जबरन दूसरे पुरुष के साथ शादी करा दी, जिसके बाद त्रिपुरा महिला आयोग (टीडब्ल्यू) ने विवाहित महिला के पति सहित अन्य आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
आयोग की अध्यक्ष बर्णाली गोस्वामी ने पुलिस से इस घटना की जांच करने तथा इस मामले में तत्काल अपराधिक केस दर्ज करने को कहा है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल है।उल्लेखनीय है कि खोवाई के पुलिस अधीक्षक बीपी चक्रवर्ती ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पांच नामजद व्यक्ति तथा छह अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
उन्होंने कहा, ''हम कानून के हिसाब से कार्रवाई करेंगे तथा इस मामले में किसी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा।'' पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि दूसरे व्यक्ति से जबरन दोबारा शादी करने से पहले उसके ससुराल वालों ने गांव वालों के साथ मिलकर धान के खेत में उसी इलाके के उसके प्रेमी के साथ पीटा।
स्थानीय लोगों के अनुसार, तेलियामुरा थाना के मध्य कृष्णापुर बालू छरा निवासी जितेंद्र बिस्वास की 40 वर्षीय पत्नी पर उसी इलाके के हरधन मल्लिक के साथ विवाहेत्तर संबंध बनाए रखने का आरोप था। हालांकि कथित तौर पर पीड़ित महिला शनिवार को अपनी शादीशुदा बेटी के घर जाने के बहाने घर से निकली थी। इसके बाद जितेंद्र बिस्वास को पता चला कि उसकी पत्नी उसकी बेटी के घर नहीं गयी है, जिसके बाद उसने अपने भाई तथा अन्य लोगों के साथ रात में हरधन मलिक के घर पहुंच कर अपनी पत्नी को मलिक के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया।
पीड़ित महिला के पीटने के बाद जितेंद्र ने उसको कंगारु अदालत ले गया तथा महिला को हरधन मलिक के साथ जबरन शादी करने का दबाव डाला। क्रोधित गांव वालों ने दोनों पर वरमाला बदलने का भी जबरन दबाव डाला तथा इस घटना की वीडियो भी बनाई गई, जिसके बाद पुलिस ने गंभीर हालत में दोनों को बचाकर उपचार के लिए तेलियामुरा अस्पताल में भर्ती कराया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।