चोरी की बड़ी वारदात: 25 तोला सोना, 4 किलो चांदी और 5 लाख रुपये नगद ले उड़े चोर

जिले के पिपरिया से सटे इंदिरा कॉलोनी हथवास स्थित सूने 3 मंजिला इमारत में अज्ञात चोरों ने धावा बोल सोने चांदी के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए। घटना के पहले मकान मालिक पुश्तैनी गांव बढिय़ाखेड़ी गया था।
चोरी की बड़ी वारदात: 25 तोला सोना, 4 किलो चांदी और 5 लाख रुपये नगद ले उड़े चोर
चोरी की बड़ी वारदात: 25 तोला सोना, 4 किलो चांदी और 5 लाख रुपये नगद ले उड़े चोरPrafulla Tiwari
Published on
Updated on
2 min read

होशंगाबाद, मध्य प्रदेश। जिले के पिपरिया से सटे इंदिरा कॉलोनी हथवास स्थित एक सूने 3 मंजिला इमारत में अज्ञात चोरों ने धावा बोल सोने चांदी के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए। घटना के पहले मकान मालिक अपने पुश्तैनी गांव बढिय़ाखेड़ी गया था। उसी बीच रेकी कर चोरों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया। फरियादी विशाल पटेल ने मंगलवारा थाने में चोरी की सूचना दर्ज कराई है। फरियादी को घर के आसपास रहने वालों ने घर का ताला टूटने की सूचना दी थी।

सूचना पर एसडीओपी शिवेंद्र जोशी, टीआई अजय तिवारी ने घटनास्थल पहुंच मामले की जांच की। वही डॉग स्क्वायड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और साइबर टीम को घटनास्थल का निरीक्षण कराकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। टीआई अजय तिवारी का कहना है कि चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुराने सोने चांदी के जेवरात और कैश चोरी होने की प्रारंभिक रूप में फरियादी से जानकारी मिली है। वही घटना स्थल पर मौजूद फरियादी विशाल पटेल के पुत्र विनय ने बताया तकरीबन 25 से 27 तोला सोना 4 किलो चांदी और 5 लाख नगद चोरी हो गया है।

विशाल से जब पूछा गया इतनी राशि और ज्वेलरी सूने घर में क्यों रखी थी, तो उसका जवाब था पिताजी वृद्ध हैं, मां अस्वस्थ हैं, बैंक बार-बार आवागमन की समस्या के चलते रुपया घर में रखा था। ताकि जरूरी कार्यों में काम आ सके। धान आदि का पैसा भी रखा था। वहीं, मौके पर एक झोले में रखें फरियादी के कागजात भी चोर जला कर चले गए। इससे आशंका को भी बल मिलता है कि कहीं ना कहीं अज्ञात चोर इस घटना को अंजाम देने फरियादी उसके घर से परिचित भी हो सकते हैं। टीआई अजय तिवारी का कहना है चोरी की इस वारदात को ट्रेस करने सभी बिंदुओं पर कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com