रोहिणी में युवक को गोली मारकर आरोपी ने किया सरेंडर

दिल्ली में रोहिणी के अमन विहार इलाक़े में आपसी रंजिश में एक शख्स मनीष कुमार ने एक युवक को गोली मारकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।
रोहिणी में युवक को गोली मारकर आरोपी ने किया सरेंडर
रोहिणी में युवक को गोली मारकर आरोपी ने किया सरेंडरSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

नई दिल्ली। दिल्ली में रोहिणी के अमन विहार इलाक़े में आपसी रंजिश में एक शख्स मनीष कुमार ने एक युवक को गोली मारकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। रोहिणी जिले के एक पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि कल देर रात कऱीब साढ़े ग्यारह बजे मनीष कुमार (36) अमन विहार थाने आया और कहा कि सुल्तानपुरी निवासी भरत लाल शाह (35) को उसने गोली मार दी है। उसके हाथ में पिस्तौल भी था। इसी दौरान पीसीआर के माध्यम से भी थाने को सूचना मिली कि सुल्तानपुरी के हनुमान मंदिर के पास भरत लाल शाह को किसी अज्ञात शख्स ने गोली मार दी है और उसे अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार श्री शाह ने अपने बयान में बताया कि वह हनुमान मंदिर के पास की पार्किंग में रोजाना अपनी कार लगाता था। घटना वाली रात को पार्किंग के केयर टेकर का फोन आया कि वह जल्दी आकर अपनी कार लगा दें, क्योंकि उसे आज जल्दी पार्किंग बंद करनी है। वह रात करीब 9.40 पर जैसे की पार्किंग क्षेत्र में आया पीछे से किसी ने उसको गोली मार दी। इसी बीच उसने पीछे मुड़कर देखा तो मनीष अपने हाथ में पिस्तौल लिए हुआ था। वह घटना स्थल से भागने की कोशिश की लेकिन केयरटेकर सलमान ने उसे पकड़ लिया लेकिन वह उससे भी छूटकर भाग निकला और कार चलकर अग्रसेन अस्पताल पहुँचा। पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जाँच कर रही है।

उन्होंने बताया कि शुरुआती जाँच में पता चला कि पाँच साल पहले मनीष और भरत ने प्रॉपर्टी डीलर का काम शुरू किया लेकिन पिछले साल दोनों के बीच विवाद हो गया और साझेदारी खत्म हो गई। पूछताछ ने मनीष ने बताया कि भरत बेवजह उसके काम में दखल देने लगा और उसके ग्राहकों को बहकाने लगा जिससे उसे बहुत वित्तीय नुक़सान हुआ। इस नुक़सान का वह बदला लेना चाहता था इसलिए उसने भरत को गोली मारी। आरोपी यहाँ किराड़ी का रहने वाला और अपने घर के नीचे किराना की दुकान चलाता है जबकि भरत की कराला गाँव में रोड़ी बदरपुर की दुकान है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com