हाइलाइट्स
किसान ने कलेक्ट्रेट में पिया जहर
जमीनी विवाद को लेकर उठाया कदम
छिंदवाड़ा कलेक्टर कार्यालय में हड़कंप
पुलिस किसान को लेकर पहुंची अस्पताल
छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। एमपी में आए दिन आपराधिक गतिविधियों के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है, इन दिनों हर समस्या के समाधान के लिए आत्मघाती कदम उठाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। अब ताजा मामला मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा का, मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में एक किसान ने कलेक्ट्रेट में जहर पी लिया है, यह देखते ही छिंदवाड़ा कलेक्टर कार्यालय में हड़कंप मच गया।
जानिए पूरी खबर :
मामला मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट का, बता दें कि छिंदवाड़ा के मोहखेड विकासखंड के नरसला के किसान नरेश पवार ने कलेक्ट्रेट में जहर खाकर जान देने की कोशिश की है। जमीनी विवाद की समस्या का हल नहीं होने पर छिंदवाड़ा के मोहखेड़ विकासखंड के नरसला के किसान ने यह कदम उठाया। किसान का आरोप- राजस्व अधिकारियों द्वारा मिलीभगत कर उनकी जमीन को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
पुलिस किसान को लेकर पहुंची अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची, पुलिस ने तुरंत किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बता दें कि पिछले महीने भी एक युवक ने तहसील ऑफिस की कार्यशैली से परेशान होकर अपने हाथ की नस काट ली थी।
आपको बताते चलें कि, इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, बीते दिनों ही भोपाल में मकान मालिक से तंग आकर बुजुर्ग किरायेदार ने जहर खाकर जान दी थी बताया जा रहा है कि 17 माह का किराया नहीं चुकाने से परेशान होकर बुजुर्ग किरायेदार ने की खुदकुशी। वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, घटना को संज्ञान में लेकर पुलिस ने तीन लोगों पर मामला दर्ज कर जांच में लिया था। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- बुजुर्ग किरायेदार ने जहर खाकर दी जान, पुलिस ने तीन लोगों पर मामला दर्ज किया
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।