सोनभद्र : फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के मामले में दो डाक्टर गिरफ्तार
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के राबर्ट्सगंज में पैसा लेकर फर्जी मेडिकल बनाने के मामले में दो डाक्टरों को कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने बताया कि फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने व भ्रष्टाचार के मामले में दर्ज मुकदमे में जिला अस्पताल सोनभद्र में तैनात डा. पुर्णेन्द्र शेखर सिंह, निवासी ग्राम गोपालपुर, थाना मुगलसराय, जनपद चन्दौली व डा. दयाशंकर निवासी त्रिवेणीपुरम, थाना झूंसी, जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी म्योरपुर थाने में दर्ज मुकदमे के तहत हुई है।
म्योरपुर थाने में शिकायतकर्ता सुरेंद्र कुमार एवं अमित कुमार ने तहरीर देकर बताया था कि जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढ़ी जनपद सोनभद्र के डाक्टरों द्वारा पैसा लेकर फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाये जा रहे हैं। डाक्टरों द्वारा जिला अस्पताल लोढ़ी में बिना कोई चोट लगे, पैसे लेकर मेडिकल सर्टिफिकेट बनाये जा रहे हैं। इस मामले में फर्जी मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मेडिकल सर्टिफिकेट बनावाने वाले आवेदकों के विरूद्ध भी मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में म्योरपुर थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और आपराधिक कानून की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस टीम ने गुरुवार को जांच के क्रम में डा. पुर्णेन्द्र शेखर सिंह व डा.दयाशंकर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।