सिंगरौली, मध्यप्रदेश। लॉकडाउन के दौरान कोरोना कर्फ्यू का पालन करा रही लघाडोल पुलिस ने बलकुदरी नदी से अवैध तरीके से रेत उत्खनन कर इसे परिवहन करने के आरोप में ग्राम अमरईखोह के पास नदी के तट पर रेत लदे ट्रैक्टर को जप्त किया।
जानकारी के अनुसार कस्बा भ्रमण के दौरान लघाडोल पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बलकुदरी नदी से ट्रैक्टर द्वारा रेत चोरी कर अवैध रेत परिवहन किया जा रहा है। जिस पर उन्होंने इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन, अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक उदय करिहार ने टीम गठित कर ग्राम अमरईखोह के समीप रेत से लदे महिन्द्रा ट्रैक्टर क्रमांक MP-66-A-0398 को रेत लोड कर जाते देखा। बताया जाता है कि पुलिस को आता देख ट्रैक्टर चालक डाला ऊपर कर रेत गिराते हुए भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। ट्रेक्टर चालक से उक्त बालू परिवहन के कागजात मांगे तथा रेत परिवहन के कोई संबंधित कागजात नहीं मिलने पर ट्रैक्टर को जप्त किया गया।
इस बावत चालक अरुण कुमार जयसवाल पिता शंखलाल जायसवाल ने बताया कि उसने अपने निजी लाभ के लिए नदी से रेत चोरी कर ट्राली में लोड किया था। वर्तमान में कोरोना महामारी को देखते हुए गिरफ्तार करना उचित ना होने पर चालक अरुण कुमार जायसवाल पिता शंकरलाल जयसवाल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम मझोलीपाठ थाना लघाडोल को धारा 41(1) जा फौ का नोटिस तामिल कर छोड़ दिया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक उदय चंद्र करिहार के साथ सहायक उपनिरीक्षक कमलेश प्रजापति, आरक्षक पुष्पराज सिंह, राम नरेश गुर्जर, नीरज सिंह, दिलेन्द्र यादव, राहुल खजुरिया तथा चालक धर्मेंद्र जमरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।