Singrauli : वाहनों से डीजल व बैटरी चुराने वाला गिरोह दबोचा

पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह के निर्देश पर एसडीओपी मोरवा राजीव पाठक एवं थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी द्वारा बीती रात बड़ी कार्यवाही कर 11 शातिर चोर व कबाड़ियों को गिरफ्तार किया गया है।
वाहनों से डीजल व बैटरी चुराने वाला गिरोह दबोचा
वाहनों से डीजल व बैटरी चुराने वाला गिरोह दबोचाPrem N Gupta
Published on
Updated on
1 min read

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह के निर्देश पर एसडीओपी मोरवा राजीव पाठक एवं थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी द्वारा बीती रात बड़ी कार्यवाही कर 11 शातिर चोर व कबाड़ियों को गिरफ्तार किया गया है।

मोरवा पुलिस के अनुसार बीते कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ डीजल चोर कबाड़ी क्षेत्र में सक्रिय हैं। जो मेन रोड मोरवा से लेकर खनहना तक रात में खड़ी कोल व अन्य गाड़ियों से डीजल चोरी करते हैं। इस पर स्वयं थाना प्रभारी मोरवा द्वारा एक टीम व उपनिरीक्षक विनय शुक्ला के नेतृत्व में दूसरी टीम ने घेराबंदी कर रात्रि में चटका नाला एवं एनसीएल ऑफिस के सामने झाड़ियों में धरपकड़ के लिए छुपे रहे। देर रात जैसे ही डीजल चोर आए तो दोनों पुलिस टीमों ने अलग-अलग समय में घेराबंदी कर 11 लोगों को डीजल चोरी करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए 11 लोगों में 2 नाबालिग शातिर चोर भी शामिल हैं। उन पर कई अपराध दर्ज हैं तथा अन्य 9 में से अधिकतर आरोपियों पर कई कई अपराध दर्ज हैं। पकड़े गए लोगों में रामा बैगा, रामकेवल बैगा, ददाले बैगा, सोनू बैगा, रामसकल बैगा सभी निवासी क़नूहड़ हैं जो पूर्व में भी पकड़े जा चुके हैं। पुलिस को इनके पास से लोहे की रॉड, टॉर्च, जरीकेन, डंडा, कुल्हाड़ी मिली है। इनके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। दूसरी टीम द्वारा दो नाबालिग एवं अन्य चार जनों रायसिंह, राजमन सिंह, लक्ष्मण बिंद एवं भगवानदास बिंद को पकड़ा, जिनके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि पूछताछ के बाद इनकी निशानदेही पर चोरी का डीजल खरीददारों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com