Shahdol : अवैध संबंध बना हत्या का कारण, गला रेत प्रेमिका को उतारा था मौत के घाट
शहडोल, मध्यप्रदेश। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम खड्डा निवासी माया पटेल उम्र 35 वर्ष की अंधी हत्या का पुलिस ने खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। निर्मम हत्या का कारण प्रेम संबंध था, जिसे मृतिका के प्रेमी ने ही अंजाम दे डाला था। मृतिका माया न केवल शादीशुदा थी बल्कि उसके दो बच्चे भी हैं। उसका शव 21 अप्रैल को झरोसी रेल्वे क्रासिंग पुल के पास नाली में पाया गया था। पुलिस मर्ग कायम करने के बाद जांच में जुट गयी थी, रिश्तेदारों के कथन से यह तथ्य सामने आया कि मृतिका माया पटेल का सोनू उर्फ नारेन्द्र पटेल से प्रेम संबंध था। माया पटेल, सोनू पटेल के साथ पत्नी बनकर उसके घर में रहना चाहती थी। लेकिन सोनू पटेल मृतिका को अपने घर में पत्नी बनाकर नहीं रखना चाहता था। इस बात से सोनू परेशान रहने लगा था। मृतिका का पति राजकुमार पटेल लगभग 6 माह पूर्व मुम्बई काम धंधा करनेे चला गया था।
नाली में फेंका शव :
20 अप्रैल 2022 को माया सोनू पटेल को कहने लगी कि वह उसके पास आए और उसे साथ में अपने घर ले जाए और न ले जाने पर स्वत: वह सोनू के घर पहुंच जाएगी। तब सोनू ने माया को तैयार रहने कहा औैर मोटर सायकिल से उसके घर के पास आया। वहां से माया को मोटर सायकिल से रेल्वे क्रासिंग पुल नाली के पास लेकर आया और वहीं पर मृतिका के गले को लोहे के बने धारदार बका से काटकर हत्या कर दी और शव को पानी निकासी के लिए बनी नाली के पास फेंक दिया।
पोस्टमार्टम से हुआ मौत का खुलासा :
मौका जांंच के दौरान पुलिस को मृतिका के चेहरे, गर्दन से खून निकला हुआ दिखाई दे रहा था। पुलिस द्वारा थाना ब्यौहारी में धारा 174 पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई थी। मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम में यह तथ्य सामने आया कि मृतिका की मौत गला काटने से आई चोटों के कारण हुई है। 21 अप्रैल को सुबह मृतिका केे जीजा राजकुमार ने फोन पर बताया कि माया पटेल आज सुबह करीब 4 बजे घर से कहीं चली गई थी। दोपहर करीब 2 बजे पड़ोस का अजेश पटेल ने बताया कि रेल्वे पुल झरौंसी के पास बनी नाली के किनारे माया पटेल मृत अवस्था में पड़ी है।
स्वीकार किया अपराध :
सायबर सेल की सहायता से 24 अप्रैल को आरोपी सोनू उर्फ नारेन्द्र पटेल पिता रघुवर प्रसाद पटेल उम्र 35 साल निवासी बिजहा को ग्राम बलौड़ थाना मानपुर जिला उमरिया से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिसके द्वारा बार-बार अपने बयान बदलकर पुलिस विवेचना को गुमराह कर रहा था, किन्तु तकनीकी साक्ष्य एवं कड़ाई से पूछताछ के दौरान उसने अपराध कारित करना स्वीकार किया। आरोपी की निशादेही पर मृतिका का बैग, मोबाइल, सोना-चांदी के जेवरात, घटना में प्रयुक्त लोहे का बका एवं मोटर सायकिल बरामद किया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।