रतलाम, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां कोरोना वायरस ने अपने प्रकोप से कोहराम मचा रखा है, वहीं कोरोना संकटकाल के बीच मध्यप्रदेश से लगातार हादसे की खबरें सामने आ रही हैं। अब हादसे का ताजा मामला मध्यप्रदेश के रतलाम से सामने आया है। बता दें कि मोबाइल टावर से नीचे उतरते वक्त हुआ हादसा।
जानिए क्या है पूरी खबर :
घटना मध्यप्रदेश के रतलाम की है, बता दें कि रतलाम के धानासुता गांव में मोबाइल टावर पर चढ़े व्यक्ति की नीचे गिरने से मौत हो गई, मिली खबर के अनुसार मृतक राजू मालवीय शराब के नशे में धानासुता गांव के एक व्यक्ति से कहासुनी के बाद टाॅवर पर चढ़ गया था, तभी अचानक उसका पैर फिसलने से उसकी मौत हो गई।
इस घटना की सूचना पर बिलपांक थाना पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस वाहन में राजू को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी का कहना है कि थाने पर सूचना प्राप्त हुई थी कि शराब के नशे में एक युवक टावर पर चढ़ गया है, तभी पुलिस और स्थानीय लोगों ने राजू मालवीय को नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन नीचे उतारने के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया, जिससे उसके मौत हो गई।
बता दें कि इस मामले में परिजनों का आरोप है कि गांव के एक व्यक्ति की धमकी के डर से राजू मालवीय टावर पर चढ़ा था, मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव का ही मदन गायरी उससे झगड़ा कर मारने की धमकी दे रहा था इस डर के चलते वह मोबाइल टाॅवर पर चढ़ गया था। घटना किस हालात में हुई इसकी जांच की जा रही है, जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। आपको बताते चलें कि, इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- तीन मंजिल से गिरी मासूम बच्ची की मौत
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।