प्रतापगढ़ में 1283 किलो अवैध डोडा चूरा एवं 20 किलो अफीम बरामद
प्रतापगढ़ में 1283 किलो अवैध डोडा चूरा एवं 20 किलो अफीम बरामदसांकेतिक चित्र

Rajasthan: प्रतापगढ़ में 1283 किलो अवैध डोडा चूरा एवं 20 किलो अफीम बरामद

प्रतापगढ़ में जिला पुलिस की टीम ने शनिवार को दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 1283 किलो अवैध डोडा चूरा एवं 20 किलो अफीम बरामद कर दो तस्करों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है।
Published on

प्रतापगढ़, राजस्थान। प्रतापगढ़ में जिला पुलिस की टीम ने शनिवार को दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 1283 किलो अवैध डोडा चूरा एवं 20 किलो अफीम बरामद कर दो तस्करों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया किया कि कारूण्डा चौराहे पर नाकाबंदी कर रही पुलिस की टीमों से बचने के लिए फायरिंग करने के मामले में जहां स्कॉर्पियो गाड़ी से 802 किलो अवैध डोडा चूरा, 20 किलोग्राम अफीम, दो पिस्टल व एक कारतूस बरामद किया गया वहीं एक अन्य स्कॉर्पियो से पुलिस ने 24 कट्टों से 480 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि कारूण्डा चौराहे पर की जा रही नाकाबंदी के दौरान गागरोन की तरफ से आ रही दो स्कॉर्पियो को रोकना चाहा तो गाड़ी में सवार बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए निंबाहेड़ा की रोड पर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया तो सामने से ट्रक आ जाने की वजह से बदमाशों की दोनों स्कॉर्पियो दीवार से टकरा गई।

गाड़ी टकराते ही दोनों स्कार्पियो से उतरे बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी। मुठभेड़ के दौरान एक स्कॉर्पियो का चालक और साथी भाग गया। दूसरे स्कार्पियो में सवार गिरधारी राम जाट निवासी भोजासर थाना बायतु बाड़मेर और उसके साथी रमेश विश्नोई निवासी थाना लूणी जिला जोधपुर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। गाड़ी की तलाशी में 802 किलो अफीम डोडा चूरा 20 किलो अफीम और बदमाशों के पास से दो पिस्टल एक कारतूस बरामद किए गए। घायल दोनों बदमाशों का प्रतापगढ़ अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि दूसरी ओर थाना छोटी सादड़ी के एसआई गोपाल सिंह द्वारा तीन मुण्डा तिराहे पर नाकाबंदी तोड़कर भागी स्कॉर्पियो का पीछा किया गया। गाड़ी का चालक फरार हो गया। तलाशी में 24 कट्टों से 480 किलो अवैध डोडा चूरा मिला।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com