पुलिसकर्मी कर रहा था महिला प्रोफसर का दैहिक शोषण, शादी का दबाव बनाने पर मारपीट

युवती का परिचय प्रधान आरक्षक दीवान सिंह मेवाड़ा से हुआ था। परिचय ने जल्द ही दोस्ती का रूप ले लिया। दीवान सिंह ने युवती से कहा कि वह अपनी पत्नी से बहुत परेशान है और उससे मुक्ति पाना चाहता है।
Crime Against Women
Crime Against Women Social Media
Published on
2 min read

भोपाल,मध्यप्रदेश । कमलानगर पुलिस ने एक निजी कॉलेज की असिस्टेंट महिला प्रोफसर की शिकायत पर जहांगीराबाद थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक के खिलाफ बलात्कार व मारपीट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में युवती के साथ मारपीट करने वाली पुलिसकर्मी की पत्नी को भी आरोपी बनाया है। आरोपी पुलिसकर्मी ने अपनी पत्नी को तलाक देकर पीड़ित महिला प्रोफसर के साथ शादी करने का प्रलोभन दिया था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। 

पुलिस के मुताबिक मूलरूप से दमोह निवासी 31 वर्षीय युवती यहां कमलानगर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है। करीब चार साल पहले वह भोपाल में पढ़ाई के लिए आई थी। इस बीच उन्होंने एक निजी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफसर की नौकरी कर ली। करीब दो साल पहले युवती का परिचय जहांगीराबाद थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक दीवान सिंह मेवाड़ा से हुआ था। परिचय ने जल्द ही दोस्ती का रूप ले लिया। उसी दौरान दीवान सिंह ने युवती से कहा कि वह अपनी पत्नी से बहुत परेशान है और उससे मुक्ति पाना चाहता है। इस प्रकार खुद को बेचारा बताकर पुलिसकर्मी ने युवती से घनिष्ठता बढ़ा ली। वह अक्सर युवती से मिलने उसके घर आने-जाने लगा। युवती को भी उससे सहानुभूति हो गई थी।

एक दिन आरोपी पुलिसकर्मी युवती से मिलने उसके घर गया और उसी दौरान उसने शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध स्थापित कर लिए। विरोध करने पर उसने युवती से कहा कि मैं जल्द ही अपनी पत्नी को तलाक देकर तुमसे शादी कर लूंगा। युवती उसके झांसे में आ गई। आरोपी पुलिसकर्मी दीवान सिंह मेवाड़ा आए दिन युवती का शारीरिक शोषण करने लगा। युवती जब भी शादी का दबाव बनाती तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर टाल-मटौल करने लगा।

करीब दो साल तक युवती को हवस का शिकार बनाने के बाद आरोपी ने मिलना-जुलना कम कर दिया। वह युवती से मोबाइल पर बात भी नहीं करता था। दो दिन पहले पीड़ित युवती, आरोपी के नीलबड़ स्थित घर पहुंच गई और आरोपी प्रधान आरक्षक पर शादी का दबाव बनाने का प्रयास किया। इस पर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई और दीवान सिंह मेवाड़ा ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर पीड़ित युवती के साथ मारपीट कर दी। घटना के बाद पीड़ित युवती कमलानगर थाने पहुंची और आरोपी प्रधान आरक्षक व उसकी पत्नी के खिलाफ बलात्कार व मारपीट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करा दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com