उमरिया : छत्तीसगढ़ से आ रहे गांजे की बड़ी खेप पर पुलिस रेड

उमरिया, मध्य प्रदेश : बोलेरो ने उगला आधा क्विंटल से अधिक गांजा। दो गिरफ्तार, एक फरार, तीन मोबाइल हुए जब्त।
छत्तीसगढ़ से आ रहे गांजे की बड़ी खेप पर पुलिस रेड
छत्तीसगढ़ से आ रहे गांजे की बड़ी खेप पर पुलिस रेडAfsar Khan
Published on
Updated on
3 min read

उमरिया, मध्य प्रदेश। पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल के निर्देशन में जिले में लगातार नशे के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, रविवार की दोपहर चंदिया पुलिस ने आधा क्विंटल गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जहां सलाखों के पीछे पहुंचा दिया, वहीं दूसरी ओर मौका देख एक आरोपी फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उक्त आरोपी गांजा कहां से ला रहे थे और जिले में कहां-कहां सप्लाई की या करनी है, साथ ही उनके पूरे नेटवर्क के बारे में भी जल्द पता लगाकर कार्यवाही की जाये, साथ जिले में नशे के खिलाफ सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी गई है, नशे संबंधित जानकारी मिलने के बाद तुरंत कार्यवाही की जाये, जिससे आने वाले समय में जिले में अवैध कारोबार कर रहे लोगों पर अंकुश लग सके।

60 किलो गांजा भी हुआ जब्त :

छत्तीसगढ़ से बोलेरो वाहन में भारी मात्रा में गांजे की अवैध खेप पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रविवार को दबिश दी, जिसमे बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 10एफए 4265 ,तीन मोबाइल सहित 6 लाख कीमती का करींब 60 किलो गांजा पुलिस ने जब्त करते हुए दो आरोपी संतोष पिता मुन्ना लाल कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी सिहोरा जबलपुर, राकेश पिता भैया दीन पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम राजापुरवा जिला छतरपुर को गिरफ्तार किया है। मामले में दबिश के दौरान बिलासपुर (छत्तीसगढ़) निवासी एक आरोपी फरार भी बताया जा रहा है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित की गई है।

होगी दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी :

एसडीओपी के.के. पांडेय ने बताया कि तीनो आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में सोमवार को पेश कर पुलिस रिमांड ली गयी है, इस बीच इस मामले से जुड़े दूसरे आरोपियों की पतासाजी के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि प्राथमिक पूछताछ में आरोपी अपने को महज ट्रांसपोर्टिंग यानी अवैध परिवहन का हिस्सा बता रहे हैं, रिमांड के दौरान पुलिस अधीक्षक विकाश शाहवाल के निर्देशन में गांजे के अवैध परिवहन में इनकी संलिप्तता के साथ इनके आकाओं की जानकारी जुटाना है, साथ ही मामले से जुड़े दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी तय करना है।

बिलासपुर तक बाईक से पहुंचे :

रविवार की दोपहर 3 बजे चंदिया बाईपास स्थित पुलिया के आगे पुलिस रेड में जिन दो आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने की है, ये दोनों आपसी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं, साथ ही बताया जा रहा है कि ये दोनों आरोपी अपनी दोपहिया से नशे के कारोबारियों से बात होने पर सिहोरा से छत्तीसगढ़ बिलासपुर पहुंचे थे, वहां इनकी दोपहिया को चिन्हित स्थल पर रख दिया गया, कुछ देर में इनके आकाओं ने बोलेरो वाहन इनके सुपुर्द किया और कहा कि इसे कटनी ले जाना है, वहां एक आदमी मिलेगा, जिसे बोलेरो सुपुर्द कर देना है, दो दिनों बाद बोलेरो वाहन तुम्हारे सुपुर्द की जायेगी, जिसे लेकर वापस तुम्हे बिलासपुर लाना है।

अवैध परिवहन में शामिल थे आरोपी :

अवैध गांजे का कारोबार ये नशे के माफिया इतनी चालाकी से करते हैं कि मामले से जुड़े इनके लोगों को भी मामले की जानकारी नहीं होती, परिवहन जैसी अन्य दूसरी व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग लोग होते हैं, जिनके अलग-अलग काम होते हैं, इस मामले में भी गिरफ्तार आरोपियों से प्राथमिक पूछताछ में ऐसा ही मामला सामने आया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी क़ई बार गांजे के अवैध परिवहन में शामिल होने की बातें कही हैं, पूर्व के वर्षों में चंदिया थाने अंतर्गत अवैध गांजा परिवहन मामले में दो बड़ी कार्यवाहियां की गईं हैं, जिसमें बोलेरो वाहन एवं मारुति वेन में भारी मात्रा में गांजे की खेप जब्त की गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com