खुरई पीएचई विभाग में पदस्थ इंजीनियर के घर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

पीएचई इंजीनियर के ड्राइवर हरिशंकर साहू ने योजना बनाकर अपने भांजे सौरभ साहू, लड़के हरिओम साहू और पत्नी नीतू साहू के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।
खुरई पीएचई विभाग में पदस्थ इंजीनियर के घर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
खुरई पीएचई विभाग में पदस्थ इंजीनियर के घर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासासांकेतिक चित्र
Published on
Updated on
2 min read

खुरई, मध्यप्रदेश। पीएचई विभाग में पदस्थ इंजीनियर रामजीलाल रैकवार द्वारा उनके शासकीय आवास में घुसकर अज्ञात चोर द्वारा करीब 60,000 रुपए चोरी कर लिए जाने की रिपोर्ट पर थाना शहर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

शहर पुलिस द्वारा लगातार अज्ञात चोर की तलाश की गई :

इस चोरी की घटना के दौरान घर के ताले लगे हुए बंद पाए जाने से पुलिस को संदेह हुआ कि चोरी आसपास के एवं किसी परिचित व्यक्ति द्वारा की जा सकती है इसी आधार पर पुलिस द्वारा अनुसंधान किया गया एवं 8 दिनों के भीतर ही सफलता हासिल करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया जिसमें दो पुरुष हरिशंकर साहू पिता भागचंद साहू निवासी नेहरू वार्ड खुरई, सौरभ पिता अशोक साहू निवासी आनंद नगर भोपाल एवं एक महिला नीतू साहू निवासी नेहरू वार्ड खुरई शामिल है, जिनसे पुलिस ने चोरी हुए रुपयों में से 50,000 बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई।

योजना बनाकर इस घटना को दिया अंजाम :

गौरतलब है कि इस चोरी की घटना को फरियादी पीएचई इंजीनियर के ड्राइवर हरिशंकर साहू ने योजना बनाकर अपने भांजे सौरभ साहू, लड़के हरिओम साहू और पत्नी नीतू साहू के साथ मिलकर अंजाम दिया था, पीएचई इंजीनियर के पास अधिक रुपयों को देखकर ड्राइवर हरिशंकर साहू के मन में लालच आने से हरिशंकर साहू द्वारा अपने भांजे सौरभ साहू को भोपाल से बुलवाकर योजना बनाकर बहुत ही चालाकी से इस घटना को अंजाम दिया गया। इंजीनियर के घर की 1-1 चाबियां पहले से ही ड्राइवर हरिशंकर ने मौका पाकर अपने पास रख ली थी, जिनका उपयोग चोरी की घटना में किया गया और चोरी करने के बाद घर में लगे तालों को जैसे के जैसे लगा दिया गया एवं चोरी की हुई रकम से 20 हज़ार रुपये गाड़ी की स्टेफनी में सौरभ साहू द्वारा छिपा दिए गए। अन्य 30 हज़ार की रकम ड्राइवर की पत्नी नीतू साहू के घर से बरामद किए गए। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।

इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी थाना खुरई शहर :

श्री अनूप सिंह ठाकुर और उनकी टीम उप निरीक्षक सतेंद्र सिंह भदौरिया, उप निरीक्षक लालाराम कुशवाहा, सहायक उपनिरीक्षक शिखर चंद, प्रधान आरक्षक अभय सिंह, प्रधान आरक्षक गौरी शंकर व्यास, प्रधान आरक्षक अखिलेश शुक्ला, आरक्षक कलीमुद्दीन, आरक्षक कमलेश लोधी, आरक्षक जयेंद्र सेंगर एवं साइबर सेल सागर की रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com