पुलिस को मिली बड़ी सफलता- TI को जान से मारने की धमकी और दिन दहाड़े गोलीकांड करने वाला बदमाश गिरफ्तार
हाइलाइट्स:
भोपाल पुलिस को मिली बड़ी सफलता
कुख्यात बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के शॉर्ट एन काउंटर में घायल हुआ बदमाश नसीम बन्ने खां
पुलिस गिरफ्त से भागने के प्रयास में था बदमाश, पैर में लगी गोली
Bhopal News: एमपी में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है, बदमाश बेखौफ होकर बंदूक लेकर घूम रहे है और दनादन गोलियां चला रहे हैं। ऐसा ही एक मामला भोपाल शहर के तलैया थाना क्षेत्र से सामने आया था, यहां दिन दहाड़े बदमाश ने टेंट कारोबारी को जान से मारने की धमकी देने के साथ गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बदमाश को गिरफ्तार करने में पुलिस ने बड़ी कामयाबी पाई:
पुलिस ने टीआई को खुलेआम गोली मारने की धमकी देने वाले कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी पाई है। बताया जा रहा है कि, पुलिस ने राजधानी के कोहेफिजा क्षेत्र स्थित मनभावन टेकरी के शॉर्ट एनकाउंटर किया है। पुलिस के शॉर्ट एनकाउंटर में नसीम बन्ने खां नामक बदमाश घायल हुआ है। जिसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस गिरफ्त से भागने के प्रयास में बदमाश को पैर में गोली लगी है।
बीते दिनों बदमाश ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर सीहोर जिले के दोहरा थाना प्रभारी को जान से मार देने की धमकी दी थी, जिसके बाद सीहोर जिले की क्राइम ब्रांच, थाना दोहरा पुलिस और भोपाल की तलैया पुलिस सहित क्राइम ब्रांच आरोपी की तलाश कर रही थी, ऐसे में सीहोर जिले केदोराहा टीआई को खुलेआम गोली मारने की धमकी देने वाले कुख्यात बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी क्राइम श्रुत्कीर्ति सोमवंशी, डीसीपी जोन 3 रियाज इकबाल सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद।
आरोपी पर कई गंभीर अपराध दर्ज :
आरोपी पर सीहोर जिले के दोहरा थाने में हत्या के प्रयास और भोपाल में मारपीट, हत्या के प्रयास, आगजनी सहित 2 दर्जन से ज्यादा गंभीर अपराध दर्ज है। बता दें, अगर बदमाश गिरफ्तार नहीं होता तो कई और बड़ी वारदातों को अंजाम दे सकता था, ऐसे में आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।