हरदा, मध्यप्रदेश। एमपी में आपराधिक घटनाओं का दौर तेजी से जारी है, वहीं इस बीच प्रदेश के कई जिलों से लगातार पिटाई के मामले सामने आ रहे हैं, बता दें कि उज्जैन और इंदौर के बाद अब हरदा से पिटाई का मामला सामने आया है, हरदा जिले में पांच युवकों ने एक युवक को पीटा, पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद गांव में माहौल गरमा गया है।
ये घटना हरदा जिला मुख्यालय से दो किमी दूर उड़ा गांव के पास की है, मिली जानकारी के मुताबिक यहां रंगदारी मांग रहे 5 युवकों ने कब्रिस्तान के पास एक युवक को घेर कर लात-घूंसों से पीटा और खुद ही पिटाई का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया, जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ। पीड़ित युवक के परिजन और समाज के लोग आक्रोशित हो गए।
पुलिस के मुताबिक-सोमवार दोपहर गांव के कब्रिस्तान के पास कुलदीप योगी को शोएब, आकिब, आरिफ, इकबाल उर्फ सानू और सैफ ने रोक लिया और उसे लात-घूंसों से पीटने लगे। एसपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर इकबाल उर्फ सानू, शोएब,आरिफ, आकिब और सैफ के खिलाफ मारपीट, दहशत फैलाने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया, इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहा है क्राइम का ग्राफ
बताते चलें कि, मध्यप्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। इससे पहले भी मध्यप्रदेश के कई जिलों से विवाद के ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।
नीमच की घटना- नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र का एक वीडियो सामने आया, इस वीडियो में आदिवासी व्यक्ति को ट्रक से बांधकर घसीटा और मारपीट की, जिससे व्यक्ति की मौत हो गई।
इंदौर की घटना- इसके पहले मध्यप्रदेश के इंदौर का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कुछ आरोपी एक चूड़ी बेचने वाले एक युवक के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं।
सतना की घटना- इसके पूर्व सतना जिले के दो वीडियो सामने आए थे, जिसमें कुछ व्यक्ति अपने दुश्मनों के साथ जमकर मारपीट करते हुए अमानवीय व्यवहार करते हुए नजर आए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।