निवाड़ी, मध्यप्रदेश। प्रदेश में आए दिन आपराधिक जगत से जुड़ी खबरें चर्चा में रहती हैं तो वहीं अप्रत्याशित घटनाओं का सिलसिला तो अनवरत जारी रहता है इस बीच ही जिले के पुलिस चौकी के सामने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के बेटे की दो लोगों द्वारा पिटाई करने का मामला सामने आया है जिस मामले में दोनों आरोपी युवकों पर मामला दर्ज किया गया है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि, बीते गुरूवार को खनिज विभाग द्वारा अवैध पत्थर से भरा ट्रैक्टर पकड़ा गया था। जहां पुलिस द्वारा ट्रैक्टर चालकों पर कार्रवाई की जा रही थी उसी दौरान तरिचर कलां निवासी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कमलेश्वर देवलिया के बेटे दिवाकर वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगे। जिस मामले में वीडियो बनाने की बात को लेकर तरिचर कलां के ही दो भाइयों मनीष और अनूप पुत्र प्रमोद चौधरी से विवाद हो गया। जहां ज्यादा विवाद बढ़ने पर दोनों ने डंडों से दिवाकर की पुलिस चौकी के सामने पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि, मारपीट के दौरान पुलिस कर्मियों ने बीचबचाव किया लेकिन वे नहीं माने।
पुलिस ने दोनों आरोपियों पर किया मामला दर्ज
इस संबंध में, मामले को लेकर दिवाकर देवलिया की शिकायत पर फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी अनूप चौधरी, मनीष चौधरी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि, आरोपियों ने बीजेपी जिला अध्यक्ष के बेटे दिवाकर से लूटपाट भी की है जिसे लेकर शिकायत में दिवाकर ने गले से सोने की जंजीर व जेब में रखे 1700 रुपए छीनने की बात बताई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।