खबर का असर : टी आई बारिया ने 5 महीने से फरार शराब माफिया को पहुँचाया हवालात

खाचरौद, मध्य प्रदेश : शराब माफियाओं पर मेहरबानी के मामले में राज एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर के बाद खाचरौद टी आई बारिया ने पाँच महीने से फरार शराब माफिया को पहुँचाया हवालात।
सफेदपोश शराब माफिया पुलिस गिरप्त में
सफेदपोश शराब माफिया पुलिस गिरप्त मेंGaurav Kapoor
Published on
Updated on
2 min read

खाचरौद, मध्य प्रदेश। टी आई रविंद्र बारिया की टीम ने शराब माफिया जीवन गुर्जर को घेराबंदी कर धर दबोचा राजएक्सप्रेस में खबर प्रकाशन के बाद खाचरौद थाना प्रभारी के निर्देशन में पाँच महीने से फरार सफेद पोश शराब माफिया को 12 घण्टे में पकड़कर हवालात में डाल दिया आरोपी से पूछताछ हेतु पुलिस को न्यायालय से एक दिन का रिमांड मिला।

मध्यप्रदेश उज्जैन जिले की तहसील खाचरौद के थाना क्षेत्र में लाकडाउन के दौरान आम आदमी का जीना दुर्भर था रोजी रोजगार प्रभावित था लोगो के पास खाने पीने का संकट था इस दौरान ग्रामीण अंचलों में अवैध रूप से शराब विक्रय धड़ल्ले से किया जा रहा था माफिया महंगे भाव मे अवैध शराब का विक्रय कर अवैध व्यवसाय संचालित कर रहे थे पत्रकारों की खबर पर कार्रवाई करते हुए एसडीओपी अरविंद सिंह के मार्ग दर्शन में खाचरौद पुलिस ने अप्रैल माह में 32 पेटी अवैध शराब जीवन गुर्जर के खेत पर बने मकान से जप्त की थी लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई थी पाँच माह बीत जाने के बाद भी एसडीओपी आरोपी को गिरफ्तारी नहीं कर सके आरोपी की गिरफ्तारी के लिये थाना प्रभारी के अवकाश पर जाने का रास्ता देखा जा रहा था इस दौरान लगातार खाचरौद पुलिस के ऊपर कई तरह के सवाल उठ रहे थे खबर यह भी मिली थी कि आरोपी वरिष्ठ अधिकारियों की ओट में विगत पाँच महीनों से चाँदी काट रहा था और ग्रामीण अंचलो में अन्य थाना क्षेत्रों में जुआ सट्टे के अड्डों पर शरणम गच्छामि होकर वीआईपी जीवन गुजार रहा था उक्त खबर को राजएक्सप्रेस में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था राज एक्सप्रेस की खबर को संज्ञान में लेकर खाचरौद थाना प्रभारी रविंद बारिया ने सफेद पोश शराब माफिया को 12 घण्टे में गिरफ्तार कर बेहतर पुलिसिंग की मिसाल प्रस्तुत की है।

खाचरौद टी. आई. रविन्द्र बारिया ने राज एक्सप्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में माफियाओं के विरुद्ध चल रहे अभियान में लाकडाउन के दौरान दिनांक 18 अप्रैल 2020 को ग्राम दिवेल में जीवन गुर्जर पिता गुलाब सिंह गुर्जर के खेत पर बने मकान पर छापेमारी कर 32 पेटी अवैध देशी प्लेन शराब पुलिस ने बरामद की थी अपराध क्रमांक 107/20 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया था। आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहा था आरोपी जीवन गुर्जर पिता गुलाब गुर्जर उम्र 45 वर्ष को गुरुवार को घेराबंदी करके नया बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय के पीछे से पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया न्यायालय ने उक्त शराब माफिया से पूछताछ के लिये एक दिन के रिमांड में पुलिस अभिरक्षा में सौपा हैं पुलिस आरोपी से अवैध शराब के व्यवसाय की जानकारी लेगी।

इनकी रही भूमिका :

उक्त कार्य मे थाना प्रभारी रविंद्र कुमार बारिया उप निरीक्षक आर के सिंगावत आरक्षक महेश, आरक्षक प्रभु पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com