सराफा व्यापारी के साथ बस में हुई 28 लाख की चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार
नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। जबलपुर से इंदौर जा रही एक यात्री बस में गाडरवाडा से भोपाल का सफर कर रहे एक सराफा व्यापारी के साथ बाबई थाना क्षेत्र में एक ढाबे के पास करीब 33 लाख की चोरी की घटना के बाद से हड़कंप मच गया था। बताया जा रहा है कि बस में सवार सराफा व्यापारी व्यापार के काम से पैसो और जेवर लेकर इंदौर जा रहा था। इसी दौरान बस बाबई के पास स्थित एक ढाबे पर रूकी तो व्यापारी निस्तार के लिये नीचे उतरा और जब वापिस आया तो उसका बैग गायब था। व्यापारी ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस थाने में दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया एवं मंगलवार को चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर 20 लाख रूपये नगद व सोने के जेवरात कीमत करीबन 8 लाख 60 हजार रूपये (कुल कीमती 28 लाख 60 हजार रूपये) जब्त करने मे सफलता प्राप्त की है।
क्या है मामला :
जानकारी के अनुसार सराफा व्यापारी कन्हैया लाल अग्रवाल आत्मज विठ्ठलदास 68 वर्ष निवासी गाडरवाड़ा जिला नरसिंहपुर 19 फरवरी 2023 को अम्बे ट्रेवल्स की जबलपुर से इंदौर बस क्र. एमपी-41 पी-9111 से भोपाल जा रहा था। व्यापारी बस मे रात्री 09:45 बजे कुछ जेवर व नगद धनराशि लेकर रवाना हआ था। बस गाडरवाड़ा से रवाना हुई और थाना माखननगर में राजपूत ढाबा पर रुकी तो फरियादी निस्तार हेतु ढाबा के बाजू में गया, उस समय रात्री के करीब 12:45 बजे थे। जब वह वापस लौटा तो उसके अन्य सामान्य सामान के अलावा धनराशि व सोने के जेवरात वाला बेग जिसमे नगदी करीबन 23 लाख रूपये व सोने के जेवरात कीमती 10 लाख रूपये ( कुल कीमती 33 लाख रूपये ) को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर माखननगर पुलिस ने अपराध क्र. 70/23 धारा 380 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया।
सराफा व्यापारी के साथ घटित हुई चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन एवं एएसपी एपी सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी सोहागपुर चौधरी मदन मोहन समर के नेतृत्व मे थाना माखननगर टीआई प्रवीण कुमरे के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी एवं चोरी किए हुए माल की बरामदगी के लिए नर्मदापुरम, इटारसी, ओबेदुल्लागंज, भोपाल, केसला, पथरौटा, सलकनपुर, खातेगांव, देवास, इंदौर एवं भोपाल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज खंगालते-खंगालते पुलिस टीम थाना मनावर व थाना धरमपुरी जिला धार पहुंची। पुलिस टीम द्वारा थाना मनावर क्षेत्र में गोपनीय रूप से आरोपियों की तलाश करने पर पता चला कि ग्राम खेरवा जिला धार में रहने वाले व्यक्ति इस प्रकार की घटना कारित करते है। सूचना पर पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र स्थापित किया। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ दिन पूर्व आमीन वल्द हबीब निवासी ग्राम पागरा फाटा थाना धरमपुरी जिला धार का अपने 03 साथियो के साथ सफेद रंग की एसयूवी कार से नर्मदापुरम गया था एवं उसके व उसके साथियो द्वारा चोरी की घटना की है।
सूचना पर पुलिस द्वारा आमीन वल्द हबीब को पकड़ने ग्राम पगारा फाटा थाना धरमपरी जिला धार के रहवासी ठिकानो पर दबिश दी गई, पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई, लेकिन आमीन पुलिस को देखकर खेत में भागने लगा, पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत एवं साहस से आमीन को पकड़ा, जिससे पूछताछ करने पर उसके व उसके साथियो द्वारा मिलकर उक्त चोरी की घटना करना स्वीकार किया एवं पुलिस टीम द्वारा आरोपी आमीन के कब्जे से उक्त माल को बरामद कर लिया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण में अन्य 03 फरार आरोपियों एवं एक्सयूवी-300 कार की तलाश जारी है।
पुलिस ने यह माल किया बरामद :
सराफा व्यापारी के साथ चोरी की घटना घटित करने वाले आरोपी से पुलिस ने 20 लाख रूपये नगद, सोने के जेवरात में सोने की चूड़ियाँ 06, सोने का बाजूबंद 01, सोने का हार 01, सोने के गुरिए 140 नग (कीमत 8 लाख 60 हजार) कुल 28 लाख 60 हजार का माल बरामद किया है।
जांच में इनकी रही मुख्य भूमिका :
इस हाईटेक चोरी को खुलासा करने में माखननगर टीआई प्रवीण कुमार कुमरे, एसआई अरविंद बेले, एएसआई शिवदयाल साहू, दिनेश पाल, प्रआ प्रीतम, प्रआ महेंद्र टेकाम, दीपक, रवि कुशवाह, आर कपिल, मनीष, आयुष, अमन, प्रभाकर, महेंद्र एवं महिला आरक्षक प्रियंका की मुख्य भूमिका रही।
इनका कहना :
आरोपी सराफा व्यापारी की पहले से रैकी कर रहे थे। घटना दिनांक को आरोपियों ने बिना नंबर की कार से व्यापारी की रैकी की और बस का पीछा किया एवं रास्ते में बस रूकने पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने तकनीकी रूप से जांच कर पूरे मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
प्रवीण कुमरे, टीआई, थाना माखननगर
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।