बैतूल जिले के सारनी में दो हजार रुपये को लेकर युवक की हत्या, मामले का हुआ खुलासा

सारनी में 5 लोगों पर हुआ मामला दर्ज, पीएम रिपोर्ट से हुआ हत्या का खुलासा, हत्या का मामला दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एक महिला का नाम भी हत्या में आया है। पुलिस महिला की तलाश कर रही है।
बैतूल जिले के सारनी में दो हजार रुपये को लेकर युवक की हत्या, मामले का हुआ खुलासा
बैतूल जिले के सारनी में दो हजार रुपये को लेकर युवक की हत्या, मामले का हुआ खुलासासांकेतिक चित्र
Published on
Updated on
2 min read

सारनी, मध्यप्रदेश। वार्ड क्रमांक एक में युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। दो हजार को लेकर युवक की हत्या की है। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है। रविवार को पुलिस ने मृतक की पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एक महिला का नाम भी हत्या में आया है। पुलिस महिला की तलाश कर रही है।

बताया जाता है कि 5 अगस्त को वार्ड एक मे रहने वाले बाबू उर्फ रहमान एवं धन्नी को 25 हजार की चोरी के शक में रितेश एवं उसकी पत्नी ने घर से ले गए थे। दोनों को मनीष धोटे के घर पर बंधक बनाकर मारपीट की थी। मारपीट की वजह से बाबू उर्फ रहमान की मौत हुई है। युवक की हत्या के मामले में एसपी सीमाला प्रसाद ने गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान एवं प्रभारी टीआई फतेबहादुर को तत्काल जांच के निर्देश दिए।

एसपी सीमाला प्रसाद के निर्देशन एवं एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में प्रभारी टीआई के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने कई स्थानों पर छापामारी कर मनीष धोटेएरितेश जुलमी एवं धन्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में करीबन 10 जगहों पर चोट एवं तीन फेक्चर बताये जा रहा है। पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया है। हत्या के मामले का खुलासा करने में प्रभारी टीआई फते बहादुर, एएसआई मज्जफर हुसैन, प्रधान आरक्षक आशीष, दिनेश कुमार, आरक्षक हीरालाल, विकास एवं अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

इनका कहना है :

पीएम रिपोर्ट में बाबू उर्फ रहमान की मौत अधिक मारपीट की वजह से हुई है। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है, शेष आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने इस मामले अपराध क्रमांक 454 एवं धारा 342, 302, 34 का मामला दर्ज किया है।

महेंद्र सिंह चौहान, एसडीओपी, सारनी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com