मुलताई, मध्य प्रदेश। कामथ क्षेत्र इन दिनों अवैध गतिविधियों का गढ़ बना हुआ है जहां अवैध कुछ रसूखदारों द्वारा धड़ल्ले से जुआ संचालित किया जा रहा है। दिन में एवं रात्री में बेखौफ चल रहे जुएं के कारण कामथ क्षेत्र के युवा भी जुंंआ खेलने के आदि हो रहे हैं तथा मेहनत की कमाई जुएं में लगा रहे हैं। पूरे मामले में अभी तक पुलिस को इसकी जानकारी नहीं होना आश्चर्यजनक है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कामथ चौराहे से नागपुर रोड पर एक ढाबा तथा उसके आगे कारखाने के पास एक कार्यालय नुमा स्थान, छिन्दवाड़ा मार्ग पर ईंट भट्टे के पास दुमंजिला मकान सहित एक अन्य स्थान पर जुआ संचालित कर प्रतिदिन लाखों के वारे न्यारे किए जा रहे हैं।
इधर बताया जा रहा है कि कामथ क्षेत्र के कुछ शातिर रसूखदार पूरा चकला संचालित कर रहे हैं, जिसमें कई युवा भी लगे हुए हैं, जो ग्राहक लाने का काम कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार वह लगातार अवैध धंधों एवं जुआ- सट्टा पर लगाम कस रही है लेकिन मुलताई से सटे कामथ ग्राम में खुलेआम चार स्थानों पर जुआ चलना पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं है।
कामथ क्षेत्र के लोगों ने बताया कि कुछ आरक्षक उस एरिये में नजर आए हैं लेकिन इसके बावजूद अभी तक जुंआ नहीं पकड़ा जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। सूत्र बताते हैं कि जुंआ लंबे समय से संचालित हो रहा है जिसमें कई बार जगह बदल बदलकर भी खिलाया जाता है जहां कामथ एवं मुलताई सहित आसपास के जुंआरी पहुंचकर दांव लगा रहे हैं। कामथ क्षेत्र के ग्रामीणों ने तीन से चार स्थानों पर चल रहे जुए पर कार्यवाही की मांग की गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।