सूने घरों से गहने चोरी करने वाले 3 बाल अपचारी को मोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिंगरौली, मध्यप्रदेश : एनसीएल कालोनी में लगातार हो रही चोरियों के पीछे का राज़ खुल गया है, मोरवा पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीन बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है।
सूने घरों से गहने चोरी करने वाले 3 बाल अपचारी को मोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार
सूने घरों से गहने चोरी करने वाले 3 बाल अपचारी को मोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तारसांकेतिक चित्र
Published on
Updated on
2 min read

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। एनसीएल कालोनी के एचबी-237 एवं वार्ड क्रमांक 4 स्थित अंबेडकर नगर के सुनसान घरों के दरवाजा का ताला एवं कुंदा तोड़कर लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी करने वाले तीन बाल अपचारी को स्थानीय लोगों की मदद से मोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा उनके कब्जे दो लाख से अधिक कीमती सोने चांदी के गहने बरामद कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एनसीएल कॉलोनी के आवास क्रमांक एचबी- 237 में रहने वाले सहायक पशु चिकित्सक सत्येंद्र सिंह वैवाहिक कार्यक्रम में अपने गांव हड़बडो़ सीधी गए हुए थे। इसी बीच चोरोे ने सुन-सान पाकर रात के समय उनके घर के दरवाजे का कुंदा तोड़कर आलमारी में रखे करीब डेढ़ लाख का सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए थे। सतेन्द्र सिंह ने जिसकी लिखित तहरीर मोरवा थाना में किया था। इसके पूर्व जून महीने में ही अम्बेडकर नगर स्थित सुरेश मोहली भी अपनी पत्नी का इलाज कराने कलकत्ता गए हुए थे। उनके घर का ताला तोड़ चोरो ने लाखो रुपये के गहने एवं सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी पार कर दी थी। जिसकी लिखित शिकायत मोरवा थाना में की गई थी। पुलिस चोरों की तलाश करने में लगी थी। इसी बीच शिकायत कर्ता भी चोरों की तलाश कर रहे थे। वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद विमल गुप्ता एवं सोनू राय ने अपने साथियों के साथ चोरी के शक पर तीनों आरोपियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस की पूछताछ में चोरों ने अपना जुर्म करना कबूल लिया जिस पर पुलिस ने आरोपियों बलात्कारियों के विरुद्ध तीनों बाल अपचारी ओके रूट धारा 457, 380, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसमें से एक की उम्र महज 9 वर्ष, दुसरे की 16 वर्ष, एवं तिसरे की 17 वर्ष बताई जा रही है।

16 वर्षीय बाल अपचारी इसके पूर्व में दो बार जेल जा चुका है। चोरी के मामले में बाल अपचारी अभी थाना में ही हैं तथा उनसे पूछताछ जारी है बड़ी मात्रा में चोरी के सोने एवं चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं तीसरा बाल अपचारी अभी लॉकडाउन के दौरान ही जमानत पर छूट कर आया था। पुनः अपने सगे छोटे भाई एवं एक अन्य सहयोगी के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

इनकी रही भूमिका :

उक्त कार्यवाही में मोरवा थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष त्रिपाठी, उपनिरीक्षक सरनाम सिंह, विनय शुक्ला, प्रधान आरक्षक संजय सिंह परिहार, संतोष सिंह चंदेल, सुबोध सिंह तोमर के साथ ही पूर्व पार्षद विमल गुप्ता सोनू राय आदि की भूमिका सराहनीय रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com