खाचरौद, मध्य प्रदेश। उज्जैन की तहसील खाचरौद शहर में अपराधियो के हौसले बुलंद हैं, जो दिनदहाड़े लूट के प्रयास जैसी घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं नगर में सार्वजनिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं होने से बदमाशों की पहचान में पुलिस को मशक्कत करना पड़ती है अवैध गतिविधियों के गढ़ के रूप में खाचरौद की पहचान किसी से छिपी नही हैं अब बाहरी बदमाशों का खाचरौद में डेरा और रहन सहन की पुख्ता जानकारी पुलिस की पहुंच से दूर हैं बढ़ती कोताही के बीच अब खाचरौद शहर असुरक्षित सा दिखाई दे रहा है।
खाचरौद शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी दिलीप बुपक्या के सागरमल मार्ग निवास पर दो नकाबपोश बदमाश लूट की नीयत से घर में दाखिल हुए और घर का दरवाजा बंद कर लिया व्यवसायी की माताजी ताराबाई ने पूछा कि दरवाजा बंद क्यों किया और तुम कौन हो तो उन्हें धक्का देकर पटक दिया शोरगुल के बाद घर की महिलाओं ने शोरशराबा किया तो बदमाश दरवाजा खोलकर भाग गए। घटना सीसीटीवी कैमरों में दर्ज हो गई है पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है मामले में व्यवसायी दिलीप बुपक्या ने जानकारी देकर बताया कि आज सुबह 10 बजकर 5 मिनट के लगभग दो अज्ञात नकाबपोश बदमाश घर मे घुसे और घर का दरवाजा बंद कर दिया घर में उपस्थित बुजुर्ग महिला को धक्का देकर गिराया घर में उपस्थित अन्य महिलाओं ने शोर गुल किया तो बदमाश दरवाजा खोलकर भाग निकले। व्यवसायी ने बताया कि नकाबपोश बदमाशों के पास चाकू था जिनकी उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष थी। व्यवसायी ने बताया कि संभवतः बदमाश लूट की नीयत से घर में घुसे थे सूचना मिलते ही खाचरोद पुलिस मौके पर पहुँच गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।