चूरू: मात्र 12 मिनट में मणप्पुरम से किया करोड़ों का सोना व लाखों का कैश साफ

देशभर में क्राइम बहुत तेजी से पैर पसारता जा रहा है। इसी कड़ी में राजिस्थान के चूरू में 4 बदमाश मणप्पुरम गोल्ड लोन की एक ब्रांच से दिनदहाड़े लूटपाट करके फरार हो गए।
चूरू: मात्र 12 मिनट में मणप्पुरम से किया करोड़ों का सोना व लाखों का कैश साफ
चूरू: मात्र 12 मिनट में मणप्पुरम से किया करोड़ों का सोना व लाखों का कैश साफSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

चूरू। देशभर में पहले से ही जारी कोरोना संकट के बीच अप्रत्याशित घटनाओं के साथ आपराधिक गतिविधियां भी जारी हैं। कोरोना के चलते बहुत से लोग आज बेरोजगार हो चुके हैं। ऐसे लोग अब क्राइम का रास्ता चुनते नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि, देशभर में क्राइम बहुत तेजी से पैर पसारता जा रहा है। इसी कड़ी में राजिस्थान के चूरू में 4 बदमाश मणप्पुरम गोल्ड लोन की एक ब्रांच से दिनदहाड़े लूटपाट करके फरार हो गए।

कैसे हुई घटना :

दरअसल, अब तक लूटपाट की कई घटनाएँ सामने आचुकी हैं, लेकिन ये घटना हैरान कर देने वाली थी। क्योंकि, इस घटना के तहत चूरू के एक रिलायंस मॉल के पास स्थिति मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड गोल्ड लोन की एक ब्रांच में दिनदहाड़े करीब दोपहर तीन बजे 4 बदमाश मुँह ढक कर पहुंचे। इस दौरान ब्रांच में मैनेजर समेत सिर्फ 4 लोग ही थे। इन बदमाशों ने हथियार दिखा कर चारों को धरा-धमका कर नगदी और सोने के गहने लूटकर फरार हो गए। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, ब्रांच में इस घटना को अंजाम देने के लिए 4 अपराधी बाइकों पर सवार होकर आये थे।

करोड़ो का सोना और लाखों की नकदी की हुई लूट :

बताते चलें, यह घटना सोमवार दोपहर की है। जब 4 नकाबपोश बदमाश मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड की एक ब्रांच में दिनदहाड़े घुसे और लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। इस वारदात के दौरान ये बदमाश करीब 9 करोड़ के आसपास 17 किलो सोना और 8.50 लाख रुपए लूट कर भाग निकले। इस पूरी घटना में हैरान कर देने वाली बात यह थी कि, यह बदमाश इतना कुछ मात्र 12 मिनट में लूट कर भाग गए। हालांकि इस घटना की जानकारी पुलिस को देते ही SP नारायण टोगस, ASP योगेंद्र फौजदार, DSP ममता सारस्वत, कोतवाली थानाधिकारी सुभाष कछावा सहित FSL टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और हरियाणा बॉर्डर सहित आसपास के जिलों में नाकाबंदी कर दी गई है।

लोन लेने के बहाने दिया घटना को अंजाम :

मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड गोल्ड लोन के ब्रांच हेड प्रह्लाद सैनी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि, 'चारों बदमाश ब्रांच में गोल्ड लोन लेने की बात कहकर अंदर आए। इनमें से एक बदमाश ने अपनी अंगूठी देकर कहा कि, लोन लेना है। इसके बाद स्टाफ पर पिस्टल तान दी। उस दौरान वह खाना खा रहे थे। बदमाश ने उन पर भी पिस्टल तान दी। शाखा का शटर बंद कर बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। चाबी लेकर स्टाफ को बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाश करीब साढ़े आठ लाख रुपए और सोना लूटकर ले गए। उन्होंने अपनी बाइक ब्रांच के बाहर ही खड़ी की थीं। लूट के बाद चारों बदमाश बाइक से ही भाग निकले। जाते समय वे CCTV की हार्डडिस्क भी साथ ले गए।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com