ग्वालियर, मध्य प्रदेश। पुलिस से बचने के लिए शहर की पॉश कॉलोनी में आईपीएल में सट्टा लगवा रहे तीन सटोरियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है। घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के हरिशंकरपुरम में बीती रात साढ़े 11 बजे की है। पकड़े गए सटोरियों से क्राइम ब्रांच ने 19 लाख रुपए नगद, तीन मोबाइल, एक लैपटॉप व हिसाब-किताब की डायरी सहित अन्य सामान बरामद किया है। क्राइम ब्रांच ने पकड़े गए सटोरियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
क्राइम ब्रांच डीएसपी रत्नेश सिंह व थाना प्रभारी डीपी गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली थी कि झांसी रोड थाना क्षेत्र के हरिशंकरपुरम में आईपीएल मैचों पर सट्टा लगवाया जा रहा है। सूचना की तस्दीक के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया, तो पता चला कि सूचना सटीक है और इसका पता चलते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने उप निरीक्षक मनोज परमार के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक राजीव सोलंकी, आरक्षक दिनेश तोमर, राजेश तोमर, रामवीर सिंह, महेन्द्र सिकरवार, योगेन्द्र तोमर, विकास तोमर की टीम बनाकर दबिश दी। यहां कमरे में तीन युवक मैच का सट्टा लगाते दिखे। पुलिस ने युवकों के लैपटॉप को देखा तो उसमें 99 हब डॉट कॉम वेबसाइट खुली थी। जो मैच का सट्टा लगाने के लिये अक्सर बुकी इस्तेमाल करते हैं। इन सभी के पास मोबाइल फोन भी मिले जो ग्राहकों से दांव लेने के लिए इस्तेमाल हो रहे थे। पास में एक लाल डायरी भी मिली जिसमें ग्राहकों का हिसाब लिखा जा रहा था। कमरे की तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 19 लाख रुपए नगद बरामद हुए। सट्टा मोहित अग्रवाल के मकान में चल रहा था।
इन्हें पकड़ा पुलिस ने :
रजत पुत्र नरेश अग्रवाल, 29 साल, पारख जी का बाड़ा सराफा बाजार
मोहित पुत्र सूरज अग्रवाल, 38 साल, हरिशंकरपुरम
संदीप मित्तल पुत्र आरडी जैन, 33 साल, डीडवाना ओली
ये सामान किया बरामद :
19 लाख रुपए नगद, तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप चार्जर के साथ, डायरी और पेन।
इनकी भूमिका रही सराहनीय :
आईपीएल सट्टे की धरपकड़ में टीआई दामोदर गुप्ता, एसआई सुरजीत सिंह परमार, मनोज सिंह परमार, प्रधान आरक्षक दिनेश तोमर, राजीव सोलंकी, आरक्षक राजेश तोमर, रामवीर, महेन्द्र, योगेन्द्र,नरवीर, भगवती,सतीश व विकास तोमर की भूमिका खास रही।
इनका कहना है :
हरिशंकरपुरम में एक मकान में आईपीएल का सट्टा चलने की सूचना थी। तीन लोगों को हमने सट्टे की वेबसाइट पर भाव लगाते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपियों से 19 लाख रुपए व लैपटॉप-मोबाइल बरामद किए गए हैं।
अमित सांघी, एसपी ग्वालियर
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।