इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ता ही जा रहा है, बिना किसी डर के लगातार अपराध हो रहे हैं, दरअसल ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के इंदौर से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर में एक सब्जी व्यापारी की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी।
इंदौर में लूट के बाद व्यापारी की हत्या :
मामला मध्यप्रदेश के इंदौर का, बता दें कि सोमवार सुबह इंदौर के राजेन्द्र नगर इलाके में एक सब्जी व्यापारी की अज्ञात बदमाशों ने लूट के बाद हत्या कर दी, इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
बता दें कि गुमास्ता नगर में रहने वाले चंदन भावसार सब्जी मंडी जा रहा था, तभी इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के केशरबाग ब्रिज पर बदमाशों ने व्यापारी को रोक लिया और चाकू दिखाकर लूटपाट करने लगे। चंदन ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू मार कर सब्जी व्यापारी की जान ले ली। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
चंदन भावसार के पिता के मुताबिक
ब्रिज की लाइट बंद होने के कारण उनके बेटे पर बदमाशों ने हमला किया, चंदन भावसार के गले पर छीना झपटी के निशान हैं। साथ ही चंदन भावसार के गले से सोने की चेन गायब है। प्रारभिक जांच में सामने आया कि बदमाश लूटपाट करना चाहते थे।
पुलिस के मुताबिक
घटना चाणक्यपुरी से चौइथराम मंडी की ओर जाने वाले ब्रिज पर हुई है, इस हत्याकांड के बाद पुलिस अधिकारी जांच में जुट गए हैं। बदमाशों की तलाश की जा रही है। लूट और अन्य रंजिश के एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है।
चंदन भावसार दो बेटियों का पिता :
मिली जानकारी के मुताबीक चंदन दो बेटियों का पिता था, वह प्रतिदिन ठेले पर सब्जी लेने मंडी जाता और सब्जी की दुकान लगाता था, इस घटना की जानकारी पत्नी को नहीं दी गयी है। बता दें कि राजेन्द्र नगर मंडी लूटपाट का गढ़ बन गया है, कुछ दिन पहले बदमाशों ने लूट के लिए एक व्यापारी पर ब्लेड से हमला किया था, आक्रोशित व्यापारियों ने मंडी का घेराव भी किया था।
आपको बताते चलें कि कोरोना संकट के बीच भी एमपी में तेजी से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं इससे पहले भी कई मामले आ चुके हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- बाइक शोरूम के चौकीदार की बेरहमी से हत्या
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।