हाइलाइट्स :
इंदौर शहर में नहीं थम रही लूटपाट की घटनाएं
परदेशीपुरा में एक प्रॉपर्टी कारोबारी से लूट का मामला सामने आया
चाकू मारकर प्रॉपर्टी कारोबारी को लूटा
प्रॉपर्टी कारोबारी के सिर पर आई गंभीर चोट
हमला करने के बाद अज्ञात बदमाश पर्स-बैग लेकर भागे
परदेशीपुरा पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी
इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश में आखिर क्यों थमने का नाम नहीं ले रही हैं 'आपराधिक गतिविधियां'? प्रदेशभर में लगातार लूट की वारदातें हो रही है, ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में परदेशीपुरा में भंडारी ब्रिज के पास एक प्रॉपर्टी कारोबारी से लूट का मामला सामने आया है।
जानिए क्या है पूरी खबर :
लूटपाट की घटना मध्यप्रदेश के इंदौर से सामने आई है, शहर में बेलगाम होते बदमाशों ने एक बार फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया है, चाकूबाजी और लूट की ये वारदात शहर के परदेशीपुरा इलाके में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर के परदेशीपुरा में भंडारी ब्रिज के पास एक प्रॉपर्टी कारोबारी से अज्ञात बदमाशों ने पर्स सहित अन्य सामान देने की मांग की, कारोबारी ने मना किया तो उन पर हमला बोल दिया, हमले के बाद अज्ञात बदमाशों ने कारोबारी को पटरी के पास फेंककर पर्स-बैग लेकर फरार हो गए।
पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी :
मिली जानकारी के मुताबिक हमले में घायल कारोबारी का नाम ललित है, वह प्रापॅर्टी का काम करता है। परिजनों ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी कि ललित रेलवे पटरी के पास गंभीर हालत में पड़े हैं, इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो वह बेहोश पड़े थे, तभी प्रॉपर्टी कारोबारी ललित को तत्काल एमवाय अस्पताल लाया गया जहां उनका में चल रहा है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।