Indore : हरियाणा के सात कुख्यात शूटर पकड़े गए 10 देशी पिस्टलों के साथ

इंदौर, मध्यप्रदेश। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी चल रही है। पंजाब में मूसेवाला हत्याकांड की तर्ज पर हरियाणा में भी कोई बड़ी वारदात होने वाली थी।
एयरपोर्ट से सवा किलो सोना सहित एक गिरफ्तार
एयरपोर्ट से सवा किलो सोना सहित एक गिरफ्तारसांकेतिक चित्र
Published on
2 min read

इंदौर, मध्यप्रदेश। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी चल रही है। इस हत्याकांड की पड़ताल में इसके तार बड़वानी के सिकलीगरों से भी जुड़े मिले थे। हत्याकांड में बड़वानी के हथियार भी प्रयोग किए गए थे। इससे ये तथ्य सामने आया था कि निमाड़ के सिकलीगरों के हथियार पंजाब में भी सप्लाय होते हैं। अब क्राइम ब्रांच हरियाणा के 25 हजार के इनामी शूटर को उसकी गैंग के छह सदस्यों के साथ पकड़ा है। ये बड़वानी से हथियार लेकर हिसार (हरियाणा) लौट रहे थे। इनके पास से बरामद हथियारों को देखते हुए और आरोपियों के रिकार्ड को देखकर इस आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि पंजाब में मूसेवाला हत्याकांड की तर्ज पर हरियाणा में भी कोई बड़ी वारदात होने वाली थी।

एडिशनल कमिश्नर क्राइम राजेश हिंगणकर के मुताबिक हथियारों के सौदागरों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच की टीम के साथ ही विशेष इनफारमर्स भी सक्रिय किए गए हैं। सिकलीगरों के एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध कारों में अवैध हथियार लेकर जा रहे हैं। कार हरियाणा की है। टीम ने बाणगंगा इलाके में घेराबंदी की तो आरोपी कार छोड़कर भागने लगे तब घेराबंदी कर सात आरोपियों को धर दबौचा। तलाशी लेने पर कार से 10 देशी पिस्टल मिली। इनसे पूछताछ में पता चला कि ये बड़वानी के सिकलीगरों से हथियार खरीदकर हरियाणा जा रहे थे। आरोपियों के नाम विक्रमजीत वाल्मीकि पिता ओमप्रकाश, हिसार हरियाणा, निखिल पिता रामावतार, भिवानी हरियाणा, कुलदीप पिता मांगेराम, भिवानी, हरियाणा, जगजीत कुमार पिता राजकुमार, भिवानी, हरियाणा जसवंत पिता महेंद्र सिंह, भिवानी, संदीप कुमार पिता बलवीर सिंह, ग्राम श्री रादखेड़ा, जींद, मनदीप पिता प्रताप सिंह, भिवानी बताए गए हैं। आरोपियों के कब्जे से 10 देशी पिस्टल के साथ ही दो कार भी जब्त कर ली गई है।

गैंग सुपारी लेकर करता है वारदात :

पकड़े गए सभी आरोपी कुख्यात बदमाश हैं और जसवीर पंगाड़ गैंग के सदस्य हैं। इनके खिलाफ हत्या और बैंक राबरी जैसे गंभीर अपराध भी दर्ज हैं। गैंग का सरगना विक्रमजीत बताया जाता है, जिसके खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा केस पहले से ही दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी पर हरियाणा में 25 हजार का इनाम भी घोषित है। आरोपी संदीप के विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार के केस दर्ज हैं। आरोपी मनदीप के विरुद्ध हत्या, अपहरण, शराब तस्करी, मारपीट के 8 केस दर्ज हैं। आरोपी जगजीत के विरुद्ध बैंक रॉबरी एवं चोरी जैसे गंभीर अपराध भी दर्ज हैं। आरोपी निखिल के विरुद्ध हत्या एवं मारपीट जैसे गंभीर केस दर्ज हैं। आरोपी जसवंत के विरुद्ध हत्या, अवैध हथियार के मामले दर्ज पाए गए हैं। आरोपी कुलदीप उर्फ बुच्चा के विरुद्ध हत्या, अवैध हथियार के केस दर्ज पाए गए हैं। बताते हैं कि ये सभी शार्प शूटर हैं। आशंका है कि हरियाणा में किसी बड़ी वारदात की सुपारी लेने के बाद बड़वानी से हथियार खरीदकर जा रहे थे। जांच में कई खुलासे हो सकते हैं। दूसरी ओर इन्हें हथियार सप्लाय करने वाले सिकलीगर के बारे में भी पुलिस को पता चला है उसके आधार पर उस पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com