हाइलाइट्स :
ताजा मामला मध्यप्रदेश के इंदौर का है
इंदौर में इंस्पेक्टर को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पकड़ा
सीनियर इंस्पेक्टर का नाम प्रमोद तोमर
सहकारी संस्था के अध्यक्ष को बचाने के लिए मांगी थी घूस
इंदौर में लोकायुक्त पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
इंदौर, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच आए दिन कई मामले चर्चा में बने रहते हैं इस बीच ही मध्य प्रदेश के इंदौर में लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है जहां लोकायुक्त पुलिस ने को-ऑपरेटिव डिपार्टमेंट के सीनियर इंस्पेक्टर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
सीनियर इंस्पेक्टर को लोकायुक्त ने 10 हजार लेते पकड़ा :
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला मध्यप्रदेश के इंदौर से सामने आया है, सोमवार को लोकायुक्त पुलिस ने इंदौर में को-ऑपरेटिव डिपार्टमेंट के सीनियर इंस्पेक्टर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। इंदौर में सीनियर इंस्पेक्टर ने सहकारी संस्था के अध्यक्ष को बचाने के लिए घूस मांगी थी।
इस मामले में DSP ने बताया कि सीनियर इंस्पेक्टर (प्रमोद तोमर) के पास तिलक नगर गृह निर्माण सहकारी साख संस्था के एक गड़बड़ी के मामले की जांच थी, इसमें संस्था के तत्कालीन अध्यक्ष और संचालक मंडल को गड़बड़ियां मिली थीं, इस पर अध्यक्ष को आरोपी बनाने से बचाने के लिए प्रदीप तोमर ने रुपयों के लिए दबाव बनाने लगा, इस पर अध्यक्ष ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की, जिसके बाद टीम उसे पकड़ने के लिए तैयार हो गई, सोमवार को लोकायुक्त ने सीनियर इंस्पेक्टर को 10 हजार लेते धर दबोचा।
एमपी में बढ़ता ही जा रहा है रिश्वतखोरी का दुष्चक्र
कोरोना संकट के बीच भी आपराधिक गतिविधियों का दौर जारी है, जिसके चलते कई खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच ही मध्यप्रदेश में सुरसा के मुँह की तरह बढ़ती जा रही है रिश्वतखोरी। इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- बीमा हॉस्पिटल के बाबू को रिश्वत लेते हुए पकड़ा
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।