Indore : लोकायुक्त ने दो मामलों में दो शासकीय अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा
इंदौर, मध्यप्रदेश। लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार रिश्वत के दो मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसमें वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक उपायुक्त कार्यालय एवं पटवारी को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए दबोचा गया।
आवेदक भरत जाट पिता बलराम जाट ने लोकायुक्त कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि मेरी शुभ क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी नयापुरा जेल रोड पर स्थित है उक्त सोसाइटी के चुनाव करवाए जाने हैं। सोसाइटी के चुनाव कराए जाने की एवज में वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक संतोष जोशी द्वारा आवेदक से 20000 रिश्वत राशि की मांग की जा रही थी। 23 सितंबर को आवेदक भरत जाट से प्रथम किस्त के रूप में रिश्वत राशि 10000 लेते हुए आरोपी संतोष जोशी को सहकारिता कार्यालय के सामने चाय की दुकान पर रंगे हाथों ट्रैप किया गया।
दूसरे मामले में किशोर चौधरी पिता पन्नालाल चौधरी उम्र 33 वर्ष निवासी सोनवाय तहसील राऊ की जमीन सर्वे न. 289/1/1 रकबा 0.232 में से 22 आरे जमीन नहर में चली गई है साथ ही आवेदक के पूरे परिवार की कुल 42 आरे जमीन नहर में गई है। आरोपी पटवारी द्वारा आवेदक को डराया जा रहा था कि मैं नहर की पूरी जमीन तुम्हारे रकबे में से कम करूंगा। आवेदक द्वारा अपनी जमीन किसी अन्य व्यक्ति को विक्रय कर दी गई है जिस कारण आवेदक को रकबा संशोधित कर विक्रेता को देना था। रकबा संशोधित करने के एवज में आरोपी पटवारी अमर सिंह मंडलोई द्वारा 100000 की रिश्वत मांग की जा रही थी। बातचीत के दौरान 51000 लेना तय हुआ गुरुवार को प्रथम किस्त के 20000 की रिश्वत राशि लेते हुए आरोपी अमर सिंह मंडलोई को उनके निवास आम्रपाली कॉलोनी पीथमपुर रोड राऊ में रंगे हाथों ट्रैप किया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।