Indore : पति सुख मांगा तो दहेज में मांगे पांच लाख और कार
इंदौर, मध्यप्रदेश। राजस्थान के ससुराल वालों ने इंदौर की बेटी को प्रताड़ना देने में हद कर दी। पति से उसे पत्नी सुख नहीं मिला ये बात जब उसने सास-ससुर को बताई तो वे उस पर ही आरोप लगाने लगे। वे दहेज में पांच लाख और कार मांग रहे थे। दहेज नहीं मिलने पर बहू को घर से निकाल दिया। उसने भरण पोषण का केस लगाया तो परिवार न्यायालय के बाहर ही बहू से मारपीट कर धमकी दी कि यदि केस वापस नहीं लिया तो जान से मार डालेंगे। महिला थाना पुलिस ने पति, सास-ससुर पर दहेज प्रताड़ना के साथ ही मारपीट एवं जान से मारने की धमकी का भी केस दर्ज किया है।
सोमनाथ की नई चाल में रहने वाली पूजा की शादी 20 अप्रैल 2018 को बांसवाड़ा के शुभम जैन से हुई थी। शादी के बाद पूजा का पति उससे संबंध नहीं बनाता था। तब पूजा ने ये बात अपनी सास मीना जैन और ससुर महावीर जैन को बताई तो वे उल्टे पूजा के साथ गाली गलौज करते हुए आरोप लगाने लगे। ये लोग दहेज को लेकर ताने मारते थे और पांच लाख और कार की मांग कर रहे थे। पूजा सहती रही। अंतत: 7 जनवरी 2019 को उन्होंने पूजा को घर से निकाल दिया। मायके वालों ने उन्हें बातचीत के लिए बुलाया तो वे 9 जून 2019 को इंदौर आए और उन्होंने मायके वालों से कहा कि जब तक दहेज में पांच लाख और कार नहीं मिलेगी इसे नहीं ले जाएंगे। पूजा ने परिवार न्यायालय में भरण पोषण का केस लगाया। इसके बाद पति,सास और ससुर 19 मई 2022 को इंदौर आए। यहां पर भी उन्होने परिवार न्यायालय के बाहर पूजा के साथ मारपीट कर धमकी दी कि यदि केस वापस नहीं लिया तो जान से मार डालेंगे। महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि पूजा जैन की शिकायत के बाद उसके पति शुभम जैन, सास मीना जैन और ससुर जैन के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के साथ ही मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।