Indore : पाकिस्तान के बाद अब तालिबान से भी जुड़े तार

इंदौर, मध्यप्रदेश : शहर में दंगे की साजिश करते गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में नित नए खुलासे हो रहे हैं। पाकिस्तान और तालिबान से कनेक्शन उजागर होने के बाद कई जांच एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं।
पाकिस्तान के बाद अब तालिबान से भी जुड़े तार
पाकिस्तान के बाद अब तालिबान से भी जुड़े तारRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

इंदौर, मध्यप्रदेश। शहर में दंगे की साजिश करते गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में नित नए खुलासे हो रहे हैं। पाकिस्तान और तालिबान से कनेक्शन उजागर होने के बाद कई जांच एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। आरोपियों के साथ ही इनके साथ रहने वाले, इनसे निरंतर संपर्क करने वालों की भी गुप्त रुप से जांच के संकेत मिले हैं। माना जा रहा है इन आरोपियों के सहयोगियों की छानबीन में भी कई खुलासे होने की संभावना है। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि शहर में किसी भी तरह की वैमनस्यता फैलाने वालों की किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा?

इंदौर में दंगे की साजिश रचने वाले गिरफ्तार आरोपियों में से एक अल्तमश का कनेक्शन तालिबान से निकला है। यह दावा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने करते हुए कहा कि इंदौर में जिस अल्तमश को गिरफ्तार किया गया है उसका पाकिस्तान ही नहीं, तालिबान से भी कनेक्शन सामने आया है। कुछ ऐसे संकेत मिले हैं जिससे पता चलता है कि उसकी तालिबानियों से भी बातचीत हुई है। गृहमंत्री ने कहा कि आरोपियों के पास से सैकड़ों आपत्तिजनक सामग्री, दस्तावेज, पेनड्राइव आदि मिले हैं। वाट्सऐप चैट को भी खंगाला गया है। इसकी जांच की जा रही है। हालांकि मामला अभी जांच में है। गृहमंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी वैसे-वैसे कई और लोग सामने आएंगे।

उल्लेखनीय है कि खजराना पुलिस ने इरफान, अल्तमश, सैय्यद और जावेद को दंगा भड़काने के मामले में गिरफ्तार किया था। चारों आरोपियो को कोर्ट में पेश किया था, एक आरोपी इरफान को जेल भेज दिया अल्तमश समेत तीनों आरोपी 2 सितंबर तक रिमांड पर हैं। रिमांड के दौरान पूछताछ एवं छानबीन के दौरान अल्तमश के मोबाइल में पुलिस को कई संदिग्ध वॉट्सऐप ग्रुप मिले जिसमें इस्लामिक संगठन एसडीपीआई और पीएफआई से जुड़े लोग भी सक्रिय हैं। आईबी ने भी इस मामले की जांच शुरु कर दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com